किराना कारोबारी के घर हुई चोरी का खुलासा, नकद के साथ पुलिस ने सात लोगों को दबोचा
हेठनगर के किराना कारोबारी के घर हुए चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. और सात लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही नकद भी बरामद किया है.

NAXATRA NEWS - हेठनगर के किराना कारोबारी के घर हुए चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. और सात लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही नकद भी बरामद किया है.
GIRIDIH : गिरिडीह के हेठनगर के किराना कारोबारी विजय बरनवाल के घर और दुकान में हुए चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शुक्रवार को गिरिडीह के डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद और निमियाघाट थाना प्रभारी ने संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि कारोबारी विजय बरनवाल के घर चोरी की घटना को सात अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था. इसमें 6 अपराधी धनबाद के हैं, और एक अपराधी बोकारो के चंदनकियारी थाना के लोहरागोड़ा निवासी मोहम्मद सोबराती अंसारी शामिल है.
वहीं 6 अपराधी धनबाद के कतरास थाना इलाके के श्यामडीह बस्ती निवासी सफीक अंसारी, गुलजार अंसारी, सादिक अंसारी, हातिम अंसारी, सद्दाम अंसारी, गुफरान अंसारी शामिल है. जॉइंट प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ सुमित ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से नगद के साथ कारोबारी विजय बरनवाल का आधार कार्ड के साथ एक पायल भी बरामद किया गया है. बताया कि गिरफ्तार सातों अपराधियों के खिलाफ कई थाना में लूट, डकैती और चोरी के केस दर्ज है. लिहाजा, इनके अपराध का कुंडली खंगाला गया, तो कई अपराधिक रिकॉर्ड सामने आए.









