युवक पहुंचा मंच तक: CM Yogi की सुरक्षा में चूक.. या कोई साजिश का नतीजा?
काशी-तमिल संगमम के शुभारंभ के दिन ही एक बड़ी घटना प्रकाश में आई है. एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच तक उस वक्त पहुंच गया, जब योगी आदित्यनाथ मंच पर आसीन थे. पुलिस बता रही है कि युवक दिमागी तौर से पूर्णत: स्वस्थ नहीं है.

UP (Varanasi): वाराणसी में मंगलवार को काशी-तमिल संगमम का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम योगी की सुरक्षा में सेंध लग गया. सीएम की तरफ एक युवक दौड़ा, कि इतने में सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया. नमो घाट पर मंगलवार को काशी तमिल संगमम का आगाज हुआ.
कार्यक्रम के दौरान एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, इसी दौरान अचानक एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच तक पहुंच गया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया.
एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम जोगिंदर गुप्ता है. उससे शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती और उसका इलाज भी चल रहा है. परिजनों ने भी पुष्टि की है कि वह अक्सर शराब के नशे में रहता है. एसीपी ने बताया कि जोगिंदर के भाई से बात कर ली गई है. अभी युवक से पूछताछ जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ऐसे में बड़ा सवाल है कि इस लापरवाही के पीछे किसे जिम्मेदार ठहराया जाए. क्या सिर्फ युवक को मानसिक रूप से बीमार बता दिए जाने से मामला ठंडा पड़ जाने दिया जाए? देखना होगा कि जांच में क्या नई बात सामने आती है.









