जमुआ गोलीकांड के आरोपी दोनों जमीन माफिया कर रहे मस्ती ! सोशल मीडिया में फोटो साझा कर पुलिस को दे रहे चुनौती
जमुआ थाना में दोनों गिरोह के खिलाफ केस दर्ज किए गए है इस बीच इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अबतक दोनों गिरोह के करीब 6 लोगों को दबोचकर जेल भेजा है.

Giridih: गिरिडीह में जमीन कब्जे को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में दो जमीन माफिया आमने-सामने हुए. विशाल मंडल के गिरोह ने रैयतों का समर्थन करते हुए प्रतिउतर में बमबाजी के वारदात को अंजाम दिया वहीं, पचम्बा के जमीन माफिया सन्नी रयाण के गिरोह ने इसी रैयत के कई एकड़ जमीन पर कब्जा करने की नियत से पहले गोली चलाई और फिर उसके बाद बमबाजी किया.
गिरिडीह के जमुआ थाना पुलिस की शुरुआती जांच में फिलहाल यह बात सामने आई है. हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस की तरफ से नहीं की गई है. लेकिन चर्चा है. कि जमुआ थाना में दोनों गिरोह के खिलाफ केस दर्ज किए गए है इस बीच इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अबतक दोनों गिरोह के करीब 6 लोगों को दबोचकर जेल भेजा है.
वहीं दूसरी तरफ जमीन माफिया सन्नी रयाण और विशाल मंडल मस्ती करते हुए कुछ फोटो सोशल मीडिया में साझा करके पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. विशाल मंडल ने अपने ग्रुप के साथ मस्ती करते दीघा का फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल में पोस्ट किया है जबकि जमीन माफिया सन्नी रायण ने भी अपने सोशल हैंडल में एक पोस्ट साझा किया है जिसे कोलकाता का बताया जा रहा है.
इधर, इन दोनों जमीन माफियाओं के खिलाफ जिला एसपी डॉक्टर डॉ विमल कुमार के निर्देश पर कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया गया है. जो दोनों को दबोचने के लिए लगातार छापामारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, टीम ने अबतक कोलकाता और धनबाद में छापामारी कर ली है. लेकिन भनक लगते ही पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले वे वहां से रफ्फू-चक्कर हो जा रहे हैं. हालांकि उनकी धर-पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









