Loading...
देशभक्ति नारों से गूंज उठा आसमान, राजस्थान के जोधपुर में बोकारो का दीपक शहीद
झारखंड के बोकारो का रहने वाला दीपक आज दुनिया में नहीं है. सभी की आंखें उसकी शवयात्रा के दौरान नम थी. लेकिन एक संतुष्टी व सम्मान का भाव भी जहन में था, क्योंकि गांव का लाडला देश के लिए जान देकर तिरंगे से लिपटा हुआ घर आया था.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 15 Dec 2025, 11:38 am (IST)
1 MIN READ

JHARKHAND (BOKARO): बेरमो के दुग्दा में उस समय मातम छा गया, जब राजस्थान के जोधपुर के एयर फोर्स यूनिट में कार्यरत सरजेंट दीपक सिंह का शव बेरमो के दुग्दा बस्ती में लाया गया। दरअसल दीपक सिंह की ड्यूटी राजस्थान के जोधपुर में थी. शहीद दीपक के परिजन ने बताया ड्यूटी के दौरान ही उनकी मौत हो गयी थी.

घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के लोग के साथ पनागढ़ एयर फोर्स यूनिट से गार्ड ऑफ ओनर देने के लिए टीम पहुंची। शहीद का शव उसके घर दुग्दा बस्ती से होते हुए जमुनिया नदी के तट तक पहुंचाया गया तो माहौल शहीद के जयकारे से गूंज उठा. आसपास गांव के सैकड़ों लोगों का हुजूम शवयात्रा में शामिल हुआ. नदी के तट पर एयर फोर्स यूनिट ने शहीद को श्रद्धांजलि सहित गार्ड ऑफ ओनर भी दिया गया. सभी की आंखों से गर्व और सम्मान से लिप्त नमी झलक रही थी.
रिपोर्ट: भास्कर कुमार
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









