झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, सदन में हंगामेदार के आसार
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. जिसमें हेमंत सोरेन सरकार आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दूसरे अनुपूरक बजट पेश करेगी.

Ranchi: आज सोमवार (8 दिसंबर 2025) को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है. जिसमें आज हेमंत सोरेन सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दूसरे अनुपूरक बजट पेश करेगी. सत्र के दूसरे दिन सदन में आज काफी हंगामेदार के आसार हैं विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगी. वहीं सत्ता पक्ष भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
बता दें, सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सबसे पहले शोक प्रस्ताव पढ़ा गया. जिसमें सबसे पहले विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने राज्य और देशभर में शहीद जवानों, दिवंगत राजनेता, अभिनेता, उद्योगपति और आम नागरिकों के निधन का शोक प्रस्ताव पढ़ा. इसके उपरांत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक प्रदीप यादव, विधायक सुरेश पासवान, विधायक अरूप चटर्जी और विधायक सरयू राय, जनार्दन पासवान, निर्मल महतो, जयराम महतो ने भी सदन में शोक प्रस्ताव पढ़ा.
पांच दिवसीय झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरूआत 5 दिसंबर (शुक्रवार) से हुई है जो आगामी 11 दिसंबर तक चलेगा. बता दें, 4 दिन प्रश्नकाल होंगे. जिसमें सत्र के पहले दिन 5 दिसंबर को शोक प्रस्ताव रखा गया. 6 और 7 दिसंबर को विधानसभा अवकाश रहा. अवकाश के बाद आज यानी सत्र के दूसरे दिन 8 दिसंबर को सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपुरक बजट पेश किया जाएगा. इसके बाद 9 दिसंबर को बजट पर चर्चा और मतदान होगा. 10 और 11 दिसंबर को राजकीय व अन्य सरकारी कार्य निपटाए जाएंगे साथ ही सत्र के अंतिम दिन 11 दिसंबर को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी.
जानें सत्र का पूरा शेड्यूल
-पहले दिन 5 दिसंबर को शोक प्रस्ताव, इसके बाद क्रमशः 6 और 7 दिसंबर को अवकाश.
-8 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा.
-9 दिसंबर को बजट पर चर्चा और मतदान.
-10-11 दिसंबर को राजकीय व अन्य सरकारी कार्य निपटाए जाएंगे.
-अंतिम दिन 11 दिसंबर को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी.









