विकास की असली पोल खोल रही महागामा विधानसभा क्षेत्र की सड़कें !
Home >विकास की असली पोल खोल रही महागामा विधानसभा क्षेत्र की सड़कें !
General
विकास की असली पोल खोल रही महागामा विधानसभा क्षेत्र की सड़कें !
महागामा विधानसभा क्षेत्र लीलातरी-2 से बलिया, बवानिया, बालाजोर और श्यामपुर जैसे गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क आज भी विकास के नाम पर बदहाल पड़ी है. ग्रामीणों की मानें तो सड़क की हालत ऐसी है कि न ऑटो चल पाता है, न गाड़ी.
Comments