पहले की सरकार ने बिहार को किया बदहाल, अब विकसित बिहार में ना डर ना भय- नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवहर के समाहरणालय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. और एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी श्वेता गुप्ता के समर्थन में वोट की अपील की.

NAXATRA NEWS
BIHAR ELECTION 2025 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवहर के समाहरणालय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. और एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी श्वेता गुप्ता के समर्थन में वोट की अपील की.
नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने बदहाल बिहार को विकसित किया है. पहले वाली सरकार ने काफी गड़बड़ किया था और हर क्षेत्र में बिहार पिछड़ा हुआ था. पहले की सरकार में पढ़ाई, इलाज और ना ही सड़क की व्यवस्था थी, पहले की सरकार केवल पत्नी बेटा और बेटी की चिंता करती थी. मौका मिलते ही पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया गया, उसके बाद बेटा- बेटी को आगे बढ़ाने में लग गए. मेरे लिए तो पूरा बिहार ही परिवार है. इसके साथ ही कहा कि अब विकसित बिहार में ना डर है ना भय है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदी की सराहना करते हुए कहा कि अब जीविका दीदी अपने दम पर राज्य की दिशा और दशा तय कर रही हैं. महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एनडीए समर्थित प्रत्याशी श्वेता सुमन को योग्य उम्मीदवार बताते हुए विजयी माला पहनकर विजय श्री का आशीर्वाद दिया.









