NIT Jamshedpur के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति करेंगी शिरकत, विद्यार्थियों को दिए जाएंगे Gold Medal
NIT Jamshedpur में आयोजित होने वाले 15वें दीक्षांत समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू का आगमन निश्चित हो गया है. 29 दिसंबर को होने वाले उक्त समारोह के दौरान दो छात्राओं को गोल्ड मेडल भी राष्ट्रपति के हाथों प्रदान किया जाएगा.

JAMSHEDPUR: आदित्यपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, एनआईटी जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी. प्रशासन की ओर से सुरक्षा, यातायात, साफ-सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है, ताकि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान किसी भी तरह की कमी न रह जाए.
समारोह को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर सोमवार को उपायुक्त नितीश कुमार सिंह, एसपी मुकेश लुनायत सहित तमाम वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने एनआईटी परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया गया और संबंधित पदाधिकारियों व एनआईटी प्रबंधन को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए.
बता दें कि 29 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगी. सुबह करनडीह स्थित दिशोम जाहेर परिसर में ओल चिकी लिपि के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित सेमिनार के समापन समारोह में वह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. इसके बाद आदित्यपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी.
एक घंटे तक कार्यक्रम में रहेंगी उपस्थित
एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर गौतम सूत्रधार ने बताया कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम 1 घंटे तक चलेगा जिसमें उनका संबोधन एवं बीटेक की एक छात्रा को गोल्ड मेडल समेत M Tech की एक छात्रा को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा, कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री समेत कई गणमान्य को भी आमंत्रित किया गया है. निदेशक ने बताया कि कार्यक्रम में 1000 छात्र-छात्राओं के बीच डिग्रियां बांटी जाएंगी.









