नगर निगम का नया पांच मंज़िला भवन का नहीं हुआ उद्घाटन, इंतज़ार में रह गए जुड़को अधिकारी
गिरिडीह में सारी तैयारी धरी का धरी रह गयी. गिरिडीह के नवनिर्मित पांच मंजिला नगर निगम का भवन नहीं हो पाया,जुडको के पदाधिकारी इंतजार करते रह गए.

Giridih News: गिरिडीह में सारी तैयारी धरी का धरी रह गयी. गिरिडीह के नवनिर्मित पांच मंजिला नगर निगम का भवन नहीं हो पाया,जुडको के पदाधिकारी इंतजार करते रह गए.
झारखंड के रजत जयंती के मौके पर 25 करोड़ की राशि से जुड़को द्वारा गिरिडीह के नवनिर्मित 5 मंजिला भवन का उदघाटन शनिवार को होना था. उद्घाटन का समय दोपहर तीन बजे का रखा गया था और ऑनलाइन उद्घाटन किया जाना था. लेकिन जुडको के अधिकारी इंतजार ही करते रह गए.
बताया जा रहा है कि उदघाटन को लेकर कॉन्ट्रेक्टर निरंजन राय और कंपनी ने पूरी तैयारी रखी थी. सुबह से ही उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक और अर्बन प्लानर मंजूर आलम ने कॉन्ट्रेक्टर निरंजन राय और जुड़को के कनीय अभियंता जीतेन्द्र कुमार को तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दे दिया था. जिसके बाद उदघाटन का बोर्ड लगाने के साथ ही साज-सज्जा भी कर ली गई थी. और रांची से ऑनलाइन उद्घाटन के बाद अधिकारियों को सिर्फ पर्दा हटाना था. मंत्री सुदिव्य सोनू के साथ सीएम हेमंत सोरेन के कटआउट भी लगाए गए. लेकिन शाम तक तैयारी धरी की धरी रह गई. ना कोई अधिकारी पहुंचे और ना ही पर्दा हटा.









