बिहार में आचार संहिता खत्म, जल्द होगा नई सरकार का गठन
बिहार में चुनाव आचार संहिता खत्म हो गई है. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने इसकी घोषणा की.

PATNA : बिहार में चुनाव आचार संहिता खत्म हो गई है. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने इसकी घोषणा की. इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजभवन में राजपाल को 243 नवनिर्वाचित विधायकों की लिस्ट सौंप दी है. लिस्ट सौंपने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम ने बाहर निकलने के बाद कहा कि बिहार में अब चुनाव को लेकर आचार संहिता खत्म हो गई है.
वहीं चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही मुख्यमंत्री आवास पर अधिकारियों का तांता लग गया है. राजकीय पुलिस महानिदेशक विनय कुमार प्रचंड जीत की बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. विनय कुमार ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रचंड जीत की बधाई दी है. बता दें कि चुनाव को लेकर लगाये गए आचार संहिता के खत्म होते ही मुख्यमंत्री आवास पर अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.









