रांची के वार्ड 14, अपर चुटिया में बदहाल बुनियादी सुविधाओं पर झारखंड हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान
रांची के अपर चुटिया, वार्ड नंबर 14 की खराब बुनियादी सुविधा को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने गंभीरता दिखाई है. क्षेत्र के लोगों के अनुसार, इलाके में बदहाल बुनियादि सुविधाओं की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. अगली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार और नगर निगम से जवाब तलब किया है.

Ranchi: राजधानी रांची के अपर चुटिया, वार्ड नंबर 14 में बदहाल बुनियादी सुविधाओं को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने क्षेत्र फैले कचरों के अंबार, सड़क पर बह रहे नालियों का गंदा पानी और सड़क के बीच में लगे बिजली खंभों की जानकारी स्थानीय मीडिया से मिलने के बाद गंभीर चिंता जाहिर की है. और नगर निगम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए है.
बता दें, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने मंगलवार को गंभीर रुख अपनाने हुए राज्य सरकार और नगर निगम से जवाब मांगा है. वहीं, मामले में अगली सुनवाई के लिए अब 13 नवंबर 2025 की तिथि निर्धारित की गई है कोर्ट ने अगली सुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारियों को जरूरी रिपोर्ट के साथ अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है.
कोर्ट में नगर निगम से जवाब तलब करते हुए अदालत ने पूछा, कि शहर के बीचों-बीच बसे चुटिया इलाके में बुनियादी सुविधाओं और सफाई व्यवस्था की स्थिति इतनी ज्यादा खराब क्यों है. और इसे लेकर प्रशासन की तरफ से अब तक क्या कदम उठाए गए हैं. वहीं, क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जल जमाव और गंदगी फैले होने की वजह से इलाके में संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है और सड़क के बीच में लगे बिजली के खंभे की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है.
रिपोर्ट- यशवंत कुमार









