झारखंड में कनकनी ठंड का कहर जारी, आने वाले दिनों और गिरेगा पारा
सुबह और शाम ढलते ही इलाके में घना कोहरा के साथ कनकनी बढ़ गई है. धूप भी ठीक ने नहीं खिल रहा है आसमान में आंशिक बादल छाए हुए है. चारों तरफ ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही है जिससे लोगों को कनकनी ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

Jharkhand Weather: राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में इस वक्त कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. राज्य में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग ने आज के दिन 14 जिलों में शीत दिवस घोषित किया है.
बता दें, राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों में ठंड ने एक बार फिर अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही लोगों का जनजीवन भी पूरी तरह से प्रभावित है. सुबह और शाम ढलते ही इलाके में घना कोहरा के साथ कनकनी बढ़ गई है. धूप भी ठीक ने नहीं खिल रहा है आसमान में आंशिक बादल छाए हुए है. चारों तरफ ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही है जिससे लोगों को कनकनी ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं
मौसम विभाग केंद्र, रांची की तरफ से चेतावनी जारी करते हुए बताया गया है कि राज्य में न्यूनतम तापमान में आने वाले दिनों 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट होगी. जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
राज्य के 14 जिलों को आज मंगलवार (6 जनवरी 2026) को शीत दिवस घोषित किया गया है. जबकि 6 जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने राज्य में बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है. खासकर, मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोग, बुजुर्ग और छोटे बच्चों को ठंड से बचने के उपाय करने की बात कही गई है.
सभी सरकारी-निजी स्कूल 8 जनवरी तक बंद
वहीं बढ़ते ठंड को लेकर राज्य के सभी स्कूलों में प्री-नर्सरी से 12वीं तक की सभी कक्षाएं स्थगित कर दी गई है इसे लेकर राज्य सरकार ने झारखंड में संचालित सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को आगामी 8 जनवरी 2026 (गुरुवार) तक बंद रखने का आदेश दिया है. जबकि प्रशासन ने लोगों से ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है.









