कुड़मी समाज का अनिश्चितकालीन ‘रेल टेका, डहर छेका’ आंदोलन आज से शुरू, असर आ रहा नजर
रामगढ़ के पास रेल रोको आंदोलन पर कुड़मी समाज के लोग पहुंच गए है. रांची रेल रोको आंदोलन में टाटी सिल्वर रेलवे स्टेशन के पास कुड़मी समाज के लोगों ने ट्रेन को बाधित किया. सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष पटरी पर कर आंदोलन रहे हैं.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:ST सूची में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी समाज का अनिश्चितकालीन ‘रेल टेका, डहर छेका’ आंदोलन आज से शुरू हो गया है. अब इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है. बता दें, कुड़मी समाज ने झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के 100 रेलवे स्टेशनों पर रेल रोकने की चैतावनी दी है. वहीं रांची और हजारीबाग सहित कई जिलों में कुड़मी समाज के लोग मशाल जुलूस निकालकर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे. साथ ही यह ऐलान भी किया है कि आंदोलन सफल रहेगा.
इधर, एसटी सूची में शामिल करने की कुड़मी समाज के मांग और प्रदर्शन के मद्देनजर रांची रेल डिविजन और जिला प्रशासन ने कड़ी तैयारी की है. स्टेशन परिसर में निषेधाज्ञा लागू किया है.
बता दें, रांची सदर अनुमंडल कार्यालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि शाशंक शेखर महतो, अध्यक्ष, आदिवासी कुड़मी समाज, सेन्ट्रल कमिटी एवं कतिपय संगठनों/दलों द्वारा कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने की मांग को लेकर दिनांक-20.09.2025 को विभिन्न रेल स्टेशनों पर परिचालन को बाधित किये जाने की सूचना है. जिससे इन क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था भंग होने की पूरी संभावना है. अतः इसी आलोक मैं उत्कर्ष कुमार, भा.प्र.से., अनुमंडल दण्डाधिकारी, सदर, रांची संतुष्ट होकर बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुरी, सिल्ली, खलारी, टाटीसिलवे रेल स्टेशन परिसर एवं सदर अनुमंडल अंतर्गत सम्पूर्ण कार्यरत रेल लाईन के 300 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा जारी करता हूं
1-उक्त क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों एवं न्यायालय कार्य एवं धार्मिक तथा अंत्येष्टि कार्यक्रम को छोड़कर).
2-किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे-बंदुक, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर).
3- किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे-लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर).
4-किसी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आमसभा का आयोजन करना.
5-किसी प्रकार का ध्वनि-विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को छोड़कर). यह निषेधाज्ञा दिनांक-19.09.2025 के रात्रि 08.00 बजे से दिनांक-21.09.2025 के प्रातः 08.00 बजे तक के लिए लागू रहेगा. यह आदेश मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मुहर से जारी किया गया.
ट्रेन को कुड़मी समाज के लोगों ने किया बाधित
सुबह से कई जगहों पर रेल पटरी पर उतर कर कुड़मी समाज के लोग आंदोलन कर रहे हैं. रामगढ़ के पास रेल रोको आंदोलन पर कुड़मी समाज के लोग पहुंच गए है. रांची रेल रोको आंदोलन में टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन के पास कुड़मी समाज के लोगों ने ट्रेन को बाधित किया. सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष पटरी पर कर आंदोलन रहे हैं.
रांची के टाटीसिलवे में रेलवे ट्रेक पर लोग प्रदर्शन
स्टेशन के समीप रांची राउरकेला जाने वाली कोई ट्रेन को डिटेल किया गया. वहीं कई ट्रेन रद्द कर दी गई है सुबह से सैकड़ों महिला और पुरुष रेलवे ट्रैक पर आंदोलन कर रहे हैं हालांकि थ रेलवे स्टेशन के आसपास धारा 144 लागू किया गया है.
कई ट्रेनें रद्द, कई का मार्ग में हुआ बदलाव
ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तनःआदिवासी कुरमी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन की वजह से ट्रेन संख्या 13351 धनबाद - आलप्पुझा एक्सप्रेस, आज दिनांक 20/09/2025 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय 11:35 बजे के स्थान पर 18:35 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन रद्द रहेगीःआदिवासी कुरमी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन की वजह से ट्रेन संख्या 18036 हटिया - खड़गपुर मेमू, आज दिनांक 20/09/2025 को रद्द रहेगी.
ट्रेन के मार्ग में परिवर्तनःआदिवासी कुर्मी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन की वजह से ट्रेन संख्या 18613 रांची - चोपन एक्सप्रेस, आज दिनांक 20/09/2025 को अपने निर्धारित मार्ग रांची - मूरी - बारकाकाना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची - टोरी होकर चलेगी.
ट्रेन का आंशिक प्रारंभःआदिवासी कुरमी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन की वजह से ट्रेन संख्या 13320 रांची - दुमका एक्सप्रेस का आज दिनांक 20/09/2025 को बराकर स्टेशन से आंशिक प्रारम्भ होगा. इस ट्रेन का रांची से बराकर स्टेशन के बीच परिचलन रद्द रहेगा.









