सिविल सर्जन को दिया अल्टीमेटम, हेमंत सरकार के खिलाफ गिरिडीह भाजपा ने जमकर निकाली भड़ास
गिरिडीह में बीजेपी ने चाईबासा में बच्चों को खून चढ़ाने में लापरवाही के मुद्दे पर सदर अस्पताल में प्रदर्शन किया. बीजेपी नेताओं ने हेमंत सरकार और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ नारेबाजी की, और सिविल सर्जन पर ठेकेदारों और बिचौलियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

Naxatra News
गिरिडीह, झारखंड : झारखंड भर में चाईबासा में हुए बच्चों को खून चढ़ाने को लेकर लापरवाही के मुद्दे पर गिरिडीह में बीजेपी द्वारा सदर अस्पताल में प्रदर्शन किया गया. बीजेपी के कई क्षेत्रीय नेताओं ने झंडा मैदान से अपने संबोधन में हेमंत सरकार व स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ प्रदर्शन किया.
जोरदार नारेबाजी के साथ निकाले गए उक्त प्रदर्शन में बच्चों के साथ हुई लापरवाही और एचआईवी पॉजिटीव युक्त खून चढ़ाने के मुद्दे पर जमकर आवाज बुलंद की.

जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने स्वास्थ्य मंत्री को बड़बोला मंत्री बताया, कहा कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग हासिये पर है और मुख्यमंत्री हेमंत के साथ स्वास्थ्य मंत्री भी लापरवाही से सरकार चला रहे हैं.
गिरिडीह के सिविल सर्जन पर ठेकेदार और बिचौलियो को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार के रूप में बिचौलियो को अगर सिविल सर्जन पनाह देते हैं तो वो अपने खिलाफ आंदोलन के लिए भी तैयार रहें.
उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, नेता संदीप डंगाईच, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, विनय सिंह, संजीत सिंह पप्पू, विनीता कुमारी, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, हरमिन्दर सिंह बग्गा, अरविंद बरनवाल, रंजीत बरनवाल समेत कई नेता और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी थी.









