दीपों का त्योहार, राजधानी रांची में पटाखों की दुकानों पर भीड़ अपार
रांची में पटाखों की बिक्री चरम पर है. कचहरी चौक से अपर बाजार तक पटाखों की गूंज सुनायी दे रही है. और दुकानों पर उमड़ी भीड़ में बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

NAXATRA NEWS
RANCHI: हर तरफ दीपोत्सव की धूम देखी जा रही है. वहीं रांची में पटाखों की बिक्री चरम पर है.कचहरी चौक से अपर बाजार तक पटाखों की गूंज सुनायी दे रही है. और दुकानों पर उमड़ी भीड़ में बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. तो वहीं दुकानदार रिकॉर्ड तोड़ बिक्री कर रहे हैं. अनार, चकरी, रॉकेट की चमक दीपावली पर रांची को रोशन कर रही है.
दीपों का त्योहार. खुशियों का त्योहार. राजधानी रांची में दीपावली की रौनक अपने चरम पर है. लेकिन इस बार सबसे ज्यादा रौनक दिख रही है पटाखों की दुकानों पर हरमू, अपर बाजार और कांटा टोली, कचहरी चौक जैसे इलाकों में पटाखों की बिक्री जोरों पर है.
बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई अपने पसंदीदा पटाखे खरीदने में जुटा है. किसी को अनार पसंद है, किसी को चकरी, तो कोई रॉकेट लेकर उत्साहित नजर आ रहा है. पटाखा कारोबारियों का कहना है कि इस बार बिक्री पिछले साल से बेहतर है. लोग पर्यावरण-फ्रेंडली पटाखों की मांग भी कर रहे हैं.









