गिरिडीह में माइका के अवैध भंडारण पर चला जिला प्रशासन का हंटर चार गोदामों से 400 टन माइका जब्त
माइका के अवैध भंडारण और खनन के खिलाफ गिरिडीह प्रशासन ने कमर कस ली है. शुक्रवार को चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने लगभग 400 टन माइका जब्त किया है. पुलिस ने चार गोदामों में छापेमारी कर सफलता प्राप्त की है.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के तिसरी थाना इलाके में शुक्रवार को माइका के अवैध खनन व भंडारण को लेकर एक बार फिर प्रशासन ने छापेमारी अभियान चलाया है। खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन के नेतृत्व में तिसरी सीओ अखिलेश प्रसाद, थाना प्रभारी रंजय कुमार सहित पुलिस बल की टीम ने तिसरी के गम्हरियाटांड़ स्थित चार अवैध माइका गोदामों में छापेमारी की. जहां से लगभग चार सौ टन माइका सहित संबंधित उपकरण जब्त किया गया है.
एसडीएम अनिमेष रंजन का दावा है कि अवैध उत्खनन को लेकर विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज तिसरी में छापेमारी की गई, जहां एक गोदाम में लगभग 200 टन माइका एवं दो अन्य गोदामों में प्रत्येक से 70-80 टन माइका जब्त किया गया है.
वहीं संबंधित कारोबारियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जा रही है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन और भंडारण के विरुद्ध अभी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. आम लोगों से भी उन्होंने अवैध खनन की सूचना देने की अपील की.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / आनंद कुमार









