डीवीसी मैथन प्रोजेक्ट भवन के समीप विस्थापितों का 'धरना' आज तीसरे दिन भी जारी
मैथन डैम के निर्माण के दौरान विस्थापितों ने अपनी जमीन डैम के निर्माण में डीवीसी को दिया था. इसके बाद विस्थापितों को अब तक डीवीसी द्वारा कोई मुआवजा नहीं दिया गया है साथ ही विस्थापित एवं डीवीसी द्वारा लगातार बैठकें की जाती है लेकिन इसमें कई मुद्दों पर चर्चा होती है.

बंटी झा / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:दामोदर वैली वास्तुहारा संग्राम समिति के बैनर तले डीवीसी मैथन के प्रोजेक्ट भवन के समीप विस्थापितों द्वारा आज गुरुवार (11 सिंतबर 2025) को तीसरे दिन भी धरना जारी है. काफी संख्या में महिला और पुरुष विस्थापित धरना स्थल पर पिछले तीन दिनों से डटे हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, यह धारणा डीवीसी के खिलाफ जारी रहेगा.
दरअसल बताया गया कि मैथन डैम के निर्माण के दौरान विस्थापितों ने अपनी जमीन डैम के निर्माण में डीवीसी को दिया था. इसके बाद विस्थापितों को अब तक डीवीसी द्वारा कोई मुआवजा नहीं दिया गया है साथ ही विस्थापित एवं डीवीसी द्वारा लगातार बैठकें की जाती है लेकिन इसमें कई मुद्दों पर चर्चा होती है डीवीसी द्वारा कई बार मुआवजा के लिए समय दिया जाता है लेकिन अपनी बातों पर डीवीसी के अधिकारी खरा नहीं उतर रहे है. सिर्फ लोगों को वे आश्वासन ही देते आ रहे है. और उन मांगों को पूरा भी नहीं किया जा रहा है.
विस्थापितों का कहना है कि डीवीसी निर्माण के समय बताया गया था कि सीएसआर फंड के तहत क्षेत्र के 5 किलोमीटर दायरे और विस्थापितों क्षेत्र के लोगों को कई लाभ दिया जाएगा. शिक्षा, बिजली ,पानी जैसे मूलभूत सुविधा डीवीसी के सीएसआर फंड के तहत दिया जाएगा, लेकिन यह सभी बातें डीवीसी की खोखले साबित हो रही है. पिछले कई वर्षों से विस्थापित मैथन डीवीसी के खिलाफ लड़ाई आंदोलन कर रही.
लेकिन डीवीसी विस्थापितों से जो समय मांगती है उसे समय पर टाल-मटोल कर देती है. जिसके कारण मजबूरन में विस्थापित को बार-बार धरना प्रदर्शन आंदोलन करना पड़ता है अगर यह स्थिति रही तो हम लोग धरना देखकर यही जान दे देंगे लेकिन अपनी मांग लिए बिना धरना समाप्त नहीं किया जाएगा.









