रांची के चर्चित बिल्डर कमल भूषण हत्याकांड में दोषियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
इस केस में कारोबारी कमल भूषण की बेटी यामिनी पर भी साजिश और शूटरों को पैसे देने का आरोप लगा है. इस मामले में गवाह अकाउंटेंट संजय सिंह की भी हत्या कर दी गई थी. मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने माना कि यह पूरा कांड सुनियोजित था.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:राजधानी रांची के बहुचर्चित कमल भूषण हत्याकांड मामले में रांची सिविल ने दोषियों के खिलाफ बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने मामले में दोषी करार राहुल कुजूर, डबलू कुजूर और काविस अदनान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही इनपर जुर्माना भी लगाया है. रांची के चर्चित कमल भूषण हत्याकांड मामले में सिविल कोर्ट के AJC-3 आनंद प्रकाश की अदालत में सजा के बिंदु पर अपना फैसला सुनाते हुए तीनों दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
कोर्ट ने माना- सुनियोजित था पूरा हत्याकांड
बता दें, इस केस में कारोबारी कमल भूषण की बेटी यामिनी पर भी साजिश और शूटरों को पैसे देने का आरोप लगा है. इस मामले में गवाह अकाउंटेंट संजय सिंह की भी हत्या कर दी गई थी. मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने माना कि यह पूरा कांड सुनियोजित था. इससे पहले मामले में 19 सितंबर 2025 (सोमवार) को पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राहुल कुजूर, डबलू कुजूर और काविस अदनान को दोषी करार दिया था जबकि साक्ष्य के अभाव में सुशीला कुजूर और सरकारी गवाह के मुनव्वर अफाक को बरी कर दिया था. वहीं दोषियों के खिलाफ सजा के बिंदु पर फैसला सुनाने के लिए आज सोमवार यानी कि 22 सितंबर 2025 की तिथि तय की थी.
2022 में गोली मारकर की गई थी कमल की हत्या
बता दें, कमल भूषण रांची के जाने माने एक बड़े जमीन कारोबारी थे. उनकी 30 मई 2022 को सुखदेव नगर थाना इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की. जांच के दौरान दौरान हत्या मामले में जो तथ्य सामने आए, उसने सबको चौंका कर रख दिया. दरअसल, कमल भूषण की बेटी ने राहुल कुजूर से प्रेम विवाह किया था जिससे कमल नाखुश थे. वहीं राहुल कमल की बेटी से शादी के साथ पैसों का लालची था उसकी अपने ससुर कमल के साथ अक्सर पैसों को लेकर विवाद होता रहता था. ऐसे में राहुल को हमेशा डर सताता था कि कमल भूषण उसकी हत्या करवा सकता है. इस कारण उसने अपने ससुर को ही रास्ते से हटाने और संपत्ति हड़पने की साजिश रची.
3 महीने से अपने ससुर की हत्या का साजिश रच रहा था राहुल
राहुल ने अपने ससुर के हत्या की साजिश तीन महीने पहले ही बना रखी थी जिसके बाद वह गोलियों और पिस्टल की तलाश में जुटा था और जब हथियार मिली तो उसने कमल भूषण की हत्या कर दी. वहीं दिनदहाड़े कमल भूषण की हत्या होने के बाद रांची पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित 5 लोगों को अरेस्ट कर लिया जिसमें कमल के दामाद राहुल कुजूर, राहुल के पिता डबलू कुजूर, मां सुशीला कुजूर, डबलू के ड्राइवर मुनव्वर अफाक और राहुल के दोस्त काविश अदनान को जेल भेजा. मामले में कार्रवाई और जांच के दौरान पुलिस ने बताया था कि कमल भूषण की हत्या पैसे के विवाद और बेटी के प्रेम विवाह का विरोध करने की वजह से की गई थी.









