झारखंड BJP में हुए बदलाव पर राज्य की राजनीतिक गलियारों में सियासत तेज, पक्ष-विपक्ष की प्रतिक्रियाएं आई सामने
बीजेपी हाईकमान ने एक अधिसूचना जारी करते हुए झारखंड बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में कार्यरत रवींद्र कुमार राय को उनके पद से विदाई दे दी. और उनके स्थान पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को प्रदेश बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:झारखंड बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय का कार्यकाल अब खत्म हो गया है. दरअसल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अचानक निर्णय लेते हुए राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को झारखंड बीजेपी का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. इसके साथ ही बदलाव को तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है यानी कि प्रदेश बीजेपी की कमान अब पूरी तरह से नए नेतृत्व के हाथों में चला गया है. शीर्ष नेतृत्व की आकस्मिक निर्णय से कार्यकर्ताओं के लिए यह किसी बड़ा झटका से कम नहीं है क्योंकि पिछले लंबे समय संगठन की कमान संभाले हुए रवींद्र राय को अचानक पद से मुक्त कर दिया गया.
इधर, प्रदेश बीजेपी में हुए इस बड़े बदलाव पर अब राज्य की राजनीतिक गलियारों में सियासत तेज हो गई है. इस संबंध में बीजेपी और अन्य दूसरे पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है. कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि यह बीजेपी का आंतरिक मामला है. लेकिन काफी मशक्कत के बाद बीजेपी को आखिरकर अपना कार्यकारी अध्यक्ष मिल गया है. वहीं झारखंड बीजेपी के बड़े नेता ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि पार्टी में हुए बदलाव से पार्टी को संठनात्मक लाभ पहुंचेगा.
दरअसल, आपको बता दें, बीजेपी हाईकमान ने एक अधिसूचना जारी करते हुए झारखंड बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में कार्यरत रवींद्र कुमार राय को उनके पद से विदाई दे दी. और उनके स्थान पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को प्रदेश बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया. इस संबंध में बीजेपी इंडिया ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए पोस्ट साझा किया है जिसमें बताया गया है कि ''भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष@JPNaddaने राज्य सभा सांसद आदित्य साहू को भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.''
बदलाव से प्रदेश बीजेपी के नेताओं को कई उम्मीदें
इधर, हाईकमान के फरमान जारी होते ही प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू को बधाईयां और शुभकामनाएं देनी शुरू कर दी है आदित्य साहू को प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उन्हें अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा करतेदी है. उन्होंने कहा है '' भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष@JPNaddaने राज्यसभा सांसद सह प्रदेश भाजपा महामंत्री@AdityaPdSahuको झारखंड भाजपा का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. उन्हें नए दायित्व की शुभकामनाएं.''
पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी आदित्य साहू कोऔर शुभकामनाएं दी है उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है ''भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाएं जाने पर राज्यसभा सांसद@AdityaPdSahuजी को हार्दिकएवं शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके अनुभव का लाभ पार्टी और संगठन को प्राप्त होगा.''
काफी मशक्कत के बाद आखिरकार मिल गया कार्यकारी अध्यक्ष- कांग्रेस
वहीं, झारखंड बीजेपी में हुए इस बदलाव पर कांग्रेस ने तंज कसा है कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी में किसे अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष बनाना है यह किसी भी दल का अपना आंतरिक मामला है मगर झारखंड बीजेपी की तो बात ही अलग है क्योंकि बीजेपी को काफी मशक्कत के बावजूद अबतक प्रदेश अध्यक्ष नहीं मिल पाया है लेकिन काफी राय मशवरा के बाद आखिरकार पार्टी को अब अपना कार्यकारी अध्यक्ष तो मिल गया.
प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा है कि बीजेपी को प्रदेश अध्यक्ष का नहीं मिलना इस बात का घोटक है कि राज्य में बीजेपी की संगठनात्मक स्थिति क्या है. शीर्ष नेतृत्व को यहां के किन्हीं भी लोगों में चाहे चंपाई सोरेन, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा की बात हों, शीर्ष नेतृत्व को इनमें से किन्हीं के ऊपर नेतृत्व करने की क्षमता नजर नहीं आ रही है.









