झारखंड को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, चार नए कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को दी मंजूरी
झारखंड को केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात मिली है. भारत सरकार ने PPP मॉडल पर राज्य में चार नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

NAXATRA NEWS : झारखंड को केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात मिली है. भारत सरकार ने PPP मॉडल पर राज्य में चार नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
रांची : झारखंड को केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात मिली है. भारत सरकार ने PPP मॉडल पर राज्य में चार नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह मंजूरी वित्तीय मामलों के विभाग (DEA) की बैठक में दी गई है. जिसमें झारखंड सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रस्तुति दी.
बता दें कि नए मेडिकल कॉलेज खूंटी, जामताड़ा, धनबाद और गिरिडीह जिलों में स्थापित किए जाएंगे. खूंटी में 50, जबकि अन्य तीन जिलों में 100-100 एमबीबीएस सीटें होंगी. यह परियोजना केंद्र की Viability Gap Funding (VGF) योजना के तहत लागू होगी. धनबाद परियोजना Sub-Scheme–1 और शेष तीन Sub-Scheme–2 के अंतर्गत स्वीकृत की गई हैं. PPP मॉडल के तहत केंद्र सरकार पूंजीगत व्यय में 40% और परिचालन व्यय में 25% सहायता देगी. राज्य सरकार 25% से 40% तक पूंजीगत और 15% से 25% तक परिचालन व्यय वहन करेगी.









