Girlfriend की हत्या का आरोपी BSF जवान पुलिस की हिरासत में, भेजा गया सलाखों के अंदर
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में हुए जघन्य हत्याकांड का आरोपी BSF जवान अब पुलिस की हिरासत में आ गया है. जिसपर अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को बेरहमी से जंगल में फेंकने का गंभीर आरोप लगा हुआ है. आरोपी 5 साल से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के बेंगाबाद थाना पुलिस हत्या के आरोपी BSF जवान सुधीर हेमब्रम को धर दबोचा है. BSF जवान पर अपनी प्रेमिका की हत्या करने का आरोप है. बताते चलें कि साल 2020 में आरोपी ने अपनी प्रेमिका काजल टुडू की हत्या कर उसके शव को बेंगाबाद के लप्पी जंगल में फेंक कर फरार हो गया था.
उपयुक्त सबूत न होने के कारण आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर था. हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने के 5 वर्ष बाद आरोपी सुधीर को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पायी है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सुधीर अपनी ड्यूटी से अवकाश लेकर अपने घर धनबाद के टुंडी आया हुआ था.
पुलिस को उसके धनबाद में होने की मिली सूचना के बाद बेंगाबाद पुलिस ने छापेमारी कर सुधीर हेमब्रम को धर दबोचा. बता दें कि आरोपी सुधीर छत्तीसगढ़ के दंतेवड़ा में बीएसएफ के 21वीं बटालियन में CT (Constable Tradesman) के पद पर पोस्टेड था.
पुलिस ने बताया कि मृतका काजल टुडू तीसरी की रहने वाली थी. जिससे हुए किसी विवाद के बाद उसके ही प्रेमी उक्त आरोपी सुधीर हेमब्रम ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / दीपक पाठक









