16 घंटें बाद नाले से बरामद हुआ 2 साल के मासूम का शव, आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम
लोगों को सड़क जाम करने पर उनको समझाने के लिए मौके पर सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत, सदर बीडीओ गणेश, डीएसपी नीरज सिंह और नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन, पचम्बा थाना प्रभारी पुलिस जवानों के साथ मोर्चा संभाला.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गिरिडीह जिले में नाला में बहे 2 साल के मासूम का करीब 16 घंटों के बाद दूसरे दिन शव बरामद किया गया. पुलिस और जिला प्रशासन ने काफी खोजबीन के बाद मासूम के शव को घटना स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर से बरामद किया. यह पूरा मामला नगर थाना इलाके का है.
बता दें, घटना के बाद जिला प्रशासन ने करीब 50 से अधिक मजदूरों को गांधी चौक से नालियों की साफ सफाई में लगाया. वहीं लोगों को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली वे सड़क पर जमा हो गए और उन्होंने सड़क जाम कर दिया. साथ ही जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इधर, लोगों को सड़क जाम करने पर उनको समझाने के लिए मौके पर सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत, सदर बीडीओ गणेश, डीएसपी नीरज सिंह और नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन, पचम्बा थाना प्रभारी पुलिस जवानों के साथ मोर्चा संभाला. उन्होंने रोड जाम में बैठे लोगों को समझाया और बताया कि नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिन 20 सितंबर (शनिवार) दंपत्ति अपने 2 साल को मासूम को लेकर खरीदारी के लिए निकले थे इस बीच अचानक जोरदार बारिश शुरू हो गई. इस दौरान बारिश से बचने के लिए वे एक दुकान के भीतर गए. तभी बच्चा अपनी मां की हाथों की पकड़ से छूट जाता है और वह दुकान से सटे एक नाले में जा गिरता है और नाले के पानी में डूब कर वहां से बह गया. जानकारी के बाद जेसीबी द्वारा नाले की सफाई की गई लेकिन बच्चा का कहीं पता नहीं चला. इसके बाद नगर निगम के मजदूरों को मासूम की खोजबीन के लिए बुलाया गया.









