रांची में ऑल इंडिया जजेज बैडमिंटन चैंपियनशिप 2026 का आगाज, कई राज्यों के जज होंगे शामिल
रांची में 3-4 जनवरी, 2026 को दूसरा अखिल भारतीय न्यायाधीश बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू हो गया है, जिसमें झारखंड सहित 9 राज्यों के 30 से अधिक हाईकोर्ट के न्यायाधीश खेलगांव के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में मेन सिंगल्स, मेन डबल्स, वूमेन सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स जैसी 4 श्रेणियों में हिस्सा ले रहे हैं.

JHARKHAND (RANCHI): ऑल इंडिया जजेज बैडमिंटन चैंपियनशिप 2026 का आयोजन रांची के होटवार स्थित खेल गांव परिसर के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न 09 उच्च न्यायालयों के 30 से ज्यादा न्यायाधीश भाग लेंगे. टूर्नामेंट का उद्देश्य न्यायपालिका से जुड़े पदाधिकारियों के बीच खेल भावना, आपसी सौहार्द, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता तथा सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देना है.
उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के सफल एवं सुचारु संचालन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. खेल गांव परिसर में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बैडमिंटन कोर्ट, खिलाड़ियों के विश्राम, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
प्रतियोगिता के दौरान चार श्रेणियों में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. मेन सिंगल, मेन डबल्स, वूमेन सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स में देशभर से आए न्यायाधीश अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे. टूर्नामेंट के समापन पर विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं आगंतुकों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं.
उल्लेखनीय है कि पहला ऑल इंडिया न्यायाधीश बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 05-06 जनवरी 2025 को ओडिशा में आयोजित किया गया था.
आयोजन और व्यवस्था:
- झारखंड हाईकोर्ट के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है.
- जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मानकों के कोर्ट, विश्राम कक्ष और चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं.









