गिरिडीह नगर निगम झेल रही फंड की कमी का अभाव, सुदिव्य सोनू ने रखी 71 योजनाओं की आधारशिला
फंड की कमी से आर्थिक अभाव झेलते गिरिडीह नगर निगम में 71 योजनाओं का हुआ शिलान्यास. 6 करोड़ 27 लाख की लागत से 71 योजनाओं को लेने के लिए ही निगम के कई ठेकेदार परेशान दिखे, और योजनाओं की मूल राशि में कटौती कर टेंडर लिया.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह नगर निगम इलाके में शनिवार को योजनाओं का शिलान्यास नगर विकास मंत्री सुदवीय कुमार सोनू ने किया. 36 वार्ड में 6 करोड़ 27 लाख की लागत से 71 विकास योजनाओं की आधारशिला रखी गयी.

हालांकि पिछले एक साल से फंड के अभाव में आर्थिक मार झेल रहे नगर निगम इलाके के शहर में इन योजनाओं के जरिए ऑक्सीजन देने का प्रयास जरूर हुआ. लेकिन हालात इसी से समझें जा सकते हैं कि 71 योजनाओं को कॉस्ट कटिंग कर पूरा किया जाना है.
लिहाजा, 6 करोड़ 27 लाख की लागत से 71 योजनाओं को लेने के लिए ही निगम के कई ठेकेदार परेशान दिखे, और योजनाओं की मूल राशि में कटौती कर टेंडर लिया. इधर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शिलापत में नारियल फोड़ कर आधारशिला रखी.
हालांकि योजनाओं में ठेकेदार की भीड़ देख कर खुद नगर विकास मंत्री भी शिलान्यास समारोह में ज्यादा देर नहीं रुके. मंत्री शिलान्यास कर निगम कार्यालय से निकल गए. इधर शिलान्यास समारोह में सदर एसडीएम श्रीकांत यसवंत, अर्बन प्लानर मंजूर आलम, सहायक नगर प्लानर सिंदूर झा, जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जेएमएम नेता अजीत कुमार पप्पू समेत कई मौजूद थे.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









