Loading...
451वें प्रकाश पर्व की रही धूम, अखंड पाठ के साथ हुआ समापन
अमुतसर मंदिर के निर्माणकर्ता गुरु रामदास जी को किया गया याद. 451वां प्रकाशपर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया. इसका आयोजन गिरिडी के प्रधान गुरुद्वारा में हर्षोउल्लास के साथ किया गया.
Alok Pathak 
By: Alok Pathak 12 Oct 2025, 11:39 am (IST)
1 MIN READ

गिरिडीह : चौथे सिख गुरु, गुरु रामदास जी महाराज का 451वां प्रकाशपर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया. इसका आयोजन गिरिडीह के प्रधान गुरुद्वारा में हर्षोउल्लास के साथ किया गया. गुरुद्वारा के प्रधान सेवक डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया इसका नेतृत्व कर रहे थे.
स्थानीय रागी जत्था द्वारा शब्द कीर्तन के साथ 48 घंटों के अखंड पाठ का भी विधिपूर्वक समापन किया गया.
अमृतसर मंदिर का निर्माण कार्य कराया था संपन्न
प्रधान सेवक डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि गुरु राम दास जी महाराज का जीवन सिख समाज को पूरी तरह से समर्पित रहा. कहा कि गुरु रामदास जी द्वारा किया गया सबसे महान कार्य था कि उनकी कार्यकुशलता व देखरेख के कारण ही अमृतसर में स्वर्ण मंदिर का निर्माण संभव हो पाया.
पर्वोत्सव के दौरान डॉक्टर अमरजीत सिंह सलूजा, सरदार नरेन्द्र सिंह सलूजा, ऋषि सलूजा समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति थी.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









