झारखंड में तेजी से गिरेगा तापमान, बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
आने वाले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अगले 2 दिनों (13 और 13 नवंबर) तक राज्य के मौसम में कोई बड़ा बदलाव होता नजर नहीं आएगा.

Jharkhand Weather: बारिश थमके के बाद राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में ठंड का असर अब दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. मौसम विभाग केंद्र रांची के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों राज्य के तापमान में तेजी से गिरावट होने की उम्मीद है. जिसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर देखने को मिलेगा. देखा जाएं तो ठंड ने लोगों के हेल्थ पर असर करना शुरू कर दिया है. लोग खांसी, सर्दी और बुखार जैसी बीमारियों से प्रभावित हो रहे हैं. सुबह और शाम ढलते ही कंपकंपी ठड का एहसास हो रहा है. और दिन के दोपहरी धूप में भी ठंडी हवाएं चल रही हैं. और लोगों को थरथराने में मजबूर कर रही है.
कनकनी ठंडी हवा लोगों को कर रही परेशान
राजधानी रांची के मौसम की बात करें तो आज सुबह-सुबह ठंडी-ठंडी कनकनी हवाओं के साथ चारों ओर धुंध और कोहरा का नजारा देखने को मिला. ठंड की वजह से सुबह जल्दी उठकर वॉक पर जाने वाले लोगों में भी थोड़ी कमी दिखी. साढ़े 4 और 5 बजे वॉक पर जाने वाले लोग अब सूरज निकले के बाद करीब 6 बजे घरों से निकलते हुए दिख रहे हैं. सुबह सूरज निकले के बाद भी शहर और आसपास के इलाकों में कनकनी ठंडी हवाओं की प्रवाह हैं जिससे बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और शॉल ओढ़कर घरों से बाहर निकलने को विवश हो चुके हैं.
धीरे-धीरे दस्तक दे रही कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, राज्य में अगले 9 से 14 नवंबर तक सुबह धुंध और कोहरा रहेगा. और सूरज खिलने के बाद आसमान साफ और मौसम शुष्क बना रहेगा. इस बीच आने वाले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अगले 2 दिनों (13 और 13 नवंबर) तक राज्य के मौसम में कोई बड़ा बदलाव होता नजर नहीं आएगा. बता दें, नवंबर महीने के शुरू होते ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया था लोगों को ठंड का एहसास होने लगा था और अब नवंबर महीने जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है ठी वैसै-वैसे कड़ाके की सर्द दस्तक दे रही है.
तापमान में तेजी से गिरावट से बढ़ेगा ठंड का असर
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने राज्य के तापमान में आने वाले 3 दिनों में तेजी से गिरावट की चेतावनी जारी की है और बताया है कि राज्य के कई जिले में कड़ाके की ठंड बढ़ने की आशंका व्यक्त की है. इस बीच लोगों को सावधानी और सतर्क रहने की सलाह भी दी है, उन्होंने कहा है कि ठंड से बचने के लिए बच्चों और विशेषकर बुजुर्गों के सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि राज्य में तापमान के तेजी से गिरावट दर्ज होने पर ठंड का असर बढ़ेगा. इस साल अधिक वर्षा वृष्टि (बारिश) होने की वजह से पर्यावरण में पर्याप्त नमी मौजूद है और ठंड बढ़ने से इसका सीधा असर आपके हेल्थ पर पड़ेगा. राजधानी रांची के आसपास घाटी क्षेत्रों में तो अहले सुबह और शाम ढलते ही कोहरे और धुंध का असर दिखने लगा है.









