तेजस्वी यादव होंगे बिहार चुनाव में महागठबंधन का CM चेहरा, पूर्व CM अशोक गहलोत ने की घोषणा
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव को चुनाव में सीएम चेहरा की घोषणा की है. इस दौरान उन्होंने NDA पर तानाशाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश की हालत चिंताजनक है और बिहार बदलाव चाहता है.

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस की. जिसमें तेजस्वी यादव को सीएम पद का चेहरा और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि '' प्रेस कॉन्फेंस में बैठे हम सभी लोगों ने यह निर्णय लिया है कि इस चुनाव में हम तेजस्वी यादव को CM चेहरा के रुप में समर्थन करते है.'' जबकि महागठबंधन के लिए अशोक गहलोत ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के नाम की घोषणा डिप्टी सीएम लिए की.
मौके पर अशोक गहलोत ने NDA पर तानाशाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश की हालत चिंताजनक है और बिहार बदलाव चाहता है. NDA धन बल के सहारे राजनीति कर रही है उन्होंने कहा कि अपने 50 साल के राजनीतिक जीवन में उन्होंने ऐसा चुनाव आयोग नहीं देखा. गहलोत ने अमित शाह और बीजेपी के अध्यक्ष से सवाल पूछते हुए कहा कि हम जानना चाहते है कि आपके गठबंधन का सीएम चेहरा कौन है. हमारी यह मांग है क्योंकि महाराष्ट्र में हमने देखा कि चुनाव तत्कालीन CM एकनाथ शिंदे के नेतृ्त्व में लड़ा गया लेकिन बाद में पता चला कि मुख्यमंत्री किन्ही और को चुना गया.
तेजस्वी यादव ने अदा किया शुक्रिया
RJD (राष्ट्रीय जनता दल) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, '' हम महागठबंधन के लोग मुख्यमंत्री बनने के लिए आए है बल्कि बिहार को बनाना चाहते है इस लिए साथ है. महागठबंधन के सभी सदस्यों को मुझपर भरोसा जताने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं जो उम्मीद जताया है उसपर हम खरा उतरने का प्रयास करेंगे.''
चुनाव के बाद नीतीश कुमार को CM नहीं बनाएंगी BJP
वहीं एनडीए पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे इसपर अमित शाह ने मुहर लगा दिया है. अमित शाह से सवाल है कि ऐसा क्या कारण है कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित नहीं किया जा रहा है उन्होंने कहा कि JDU के पांच नेता जो BJP से मिले हैं चुनाव के बाद अब वे JDU को भी खत्म कर देंगे. तेजस्वी ने कहा कि यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव है. हम महागठबंधन के लोग 20 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे जो अभी सत्ता में है.”
इधर, बिहार कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनल लिस्ट और प्रवक्ता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने नक्षत्र न्यूज से खास बातचीत में करते हुए कहा कि हम लोगों ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है अब बीजेपी को बताना चाहिए कि नीतीश कुमार को सीएम चेहरा घोषित करेंगे या नहीं. घोषित करके भी क्या करेंगे क्योंकि सरकार उनकी नहीं आनी है. इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है.









