तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- बिहार में 18 नवंबर को शपथ लेने जा रही महागठबंधन की सरकार
बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान जारी करते हुए 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि रैलियां बिहार में और गुजरात में फैक्ट्रिया लगाए लेकिन जीत उन्हें बिहार से चाहिए... ऐसा नहीं होने वाला.

Bihar Assembly Election: बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने चुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने पीएम मोदी और एनडीए पर भी बड़ा निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी रैलियां बिहार में और फैक्ट्रियां गुजरात में लगाएंगे ? ऐसा होने नहीं देंगे.
18 नवंबर को शपथ लेगी महागठबंधन की सरकार- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने जा रही है 14 नंवबर 2025 को चुनाव के नतीजे आएंगे और 18 नवंबर को महागठबंधन की सरकार का शपथ ग्रहण होगा. 26 नंवबर और 26 जनवरी के बीच कोई भी जाति या धर्म के अपराधी हों, सभी को तेजस्वी यादव जेल भेजने का काम करेंगे. और उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने दोबारा कहा कि यह स्पष्ट है कि इस बार बिहार की जनता महागठबंधन की सरकार बनाने जा रही है.
प्रधानमंत्री रहते पूरे देश में मोदी ने नहीं दीं एक भी नौकरी- तेजस्वी
पीएम मोदी की बिहार में रैलियों को लेकर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रोड शो करने बिहार में आए... फैक्ट्री गुजरात में लगाएं और जीत उन्हें बिहार में चाहिए. ऐसा होने वाला नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि एनडीए के लोग बोल रहे हैं कि एक करोड़ नौकरी और रोजगार देंगे. 11 साल प्रधानमंत्री रहते पूरे देश में पीएम मोदी ने एक नौकरी नहीं दीं और अब वे बिहार में नौकरी और रोजगार देने की बात कह रहे हैं. इनका जुमला अब बिहार में चलने वाला नहीं है.
अनंत सिंह जैसे लोग को संरक्षण देते है एनडीए के लोग- तेजस्वी
वहीं अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि ये गिरफ्तारी तो होनी ही थी. जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है उसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी स्पष्ट था. उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग ऐसे लोगों को संरक्षण देते हैं बिहार में महाजंगल राज चल रहा है राज्य के अलग-अलग जिले में लगातार हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन पीएम मोदी को यह सब दिखाई नहीं देती है.









