गिरिडीह के दिल्ली पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, नन्हे छात्रों ने पेश किया नृत्य
नन्हें छात्रों ने मौक़े पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य पेश कर जहां जमकर झूमाया. वहीं कुछ बच्चों ने छात्रों के जीवन में शिक्षकों की भूमिका के जीवनी पर प्रकाश डाला.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:शिक्षकों के प्रति छात्रों द्वारा मनाया जाने वाले ख़ास दिन शिक्षक दिवस गुरुवार को गिरिडीह के दिल्ली पब्लिक स्कूल धूमधाम से मनाया गया. स्कूल के चेयरमैन ऋषि सलूजा और प्रिंसिपल सोनी तिवारी के नेतृत्व में इस दौरान कई कार्यक्रम पेश किया गया. प्रिंसिपल के साथ स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने सर्वपल्ली राधाकृष्ण की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
वहीं नन्हें छात्रों ने मौक़े पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य पेश कर जहां जमकर झूमाया. वहीं कुछ बच्चों ने छात्रों के जीवन में शिक्षकों की भूमिका के जीवनी पर प्रकाश डाला. और कहा कि एक गुरु ही छात्रों में नैतिक संस्कार डालते है. एक-एक छात्र का जीवन शिक्षक के नजर में ख़ास है. वही प्रिंसिपल सोनी तिवारी ने कहा कि सर्वपल्ली राधा कृष्ण गुरु और शिष्य कि ख़ास भूमिका को समझते थे. शिक्षक दिवस मनाने का मकसद भी हर छात्रों के लिए ख़ास होता है.









