Loading...
तालिबान मिनिस्टर का पहला भारत द्वौरा : UNSC से मिली विशेष छूट
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने के बाद उनकी मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी होनी तय की गई है.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 09 Oct 2025, 09:08 am (IST)
1 MIN READ

दिल्ली :तालिबान के अफगानिस्तान में सत्ता कायम होने के बाद यह पहली दफा है जब तालिबान सरकार के मंत्री भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. उनके वित्तीय मंत्री आमिर खान मुत्ताकी का दिल्ली आगमन आज 9 अक्टुबर की सुबह हो चुका है. उनकी इस यात्रा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा विशेष छूट दी गई है.
भारत आने के बाद उनकी व्यस्तता कुछ इस प्रकार रहने वाली है : भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने के बाद उनकी मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी होनी तय की गई है.
इन विशेष मुद्दों पर होनी है चर्चा
- व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने को लेकर होगी बातचीत
- भारत अफगानिस्तान को प्रदान कर सकता है मेडिकल प्रशिक्षण
- अफगान छात्रों को वीजा सेवाएं मुहैया कराना किया जाएगा सुगम
- काबुल और नई दिल्ली दोनों में पूरी तरह सक्रिय दूतावास और कांसुलेट बहाल करने पर चर्चा होगी.
- तालिबान कर सकता है भारत में नए राजदूत की नियुक्ति
- तालिबान भारत से पुराने प्रोजेक्ट्स दोबारा शुरू करने की भी मांग सामने रख सकता है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









