गोड्डा एनकाउंटर मामला पहुंचा हाईकोर्ट, सूर्या हांसदा की पत्नी सुशीला और मां नीलमुनी ने HC में दायर की क्रिमिनल रिट
गोड्डा के बोआरीजोर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दावा किया था कि मुठभेड़ के दौरान सूर्या हांसदा मारा गया. पुलिस ने इसे बड़ी सफलता बताया था और हांसदा को कई मामलों में वांछित करार दिया था.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:संथाल परगना की राजनीति में बड़ा नाम रहे सूर्या हांसदा की एनकाउंटर में मौत अब न्यायपालिका के दरवाजे पर दस्तक दे चुकी है. भाजपा समेत कई दलों से चुनाव लड़ चुके सूर्या हांसदा की पत्नी सुशीला मुर्मू और मां नीलमुनी मुर्मू ने झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट दायर कर इस एनकाउंटर को फर्जी करार दिया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव और प्रशासनिक साजिश के तहत सूर्या हांसदा को मौत के घाट उतारा. सुशीला मुर्मू का कहना है कि मेरे पति को कानून के नाम पर मारा गया, जबकि सच्चाई यह है कि उन्हें फंसाया गया.
आपको बता दें, गोड्डा के बोआरीजोर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दावा किया था कि मुठभेड़ के दौरान सूर्या हांसदा मारा गया. पुलिस ने इसे बड़ी सफलता बताया था और हांसदा को कई मामलों में वांछित करार दिया था. लेकिन परिवार अब सीधा सवाल उठा रहा है कि क्या वाकई यह एनकाउंटर था या फिर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की साजिश ?
झारखंड की सियासत में इस केस ने नई हलचल मचा दी है. पुलिस अपनी कार्रवाई को सही ठहरा रही है, वहीं हांसदा का परिवार इसे साफ तौर पर फर्जी मुठभेड़ कह रहा है. अब सबकी निगाहें हाईकोर्ट पर हैं क्या अदालत पुलिस की कार्रवाई पर मुहर लगाएगी या फिर एनकाउंटर की कहानी पलट जाएगी ? गांव से लेकर शहर तक, सत्ता के गलियारों से लेकर अदालत तक इस केस ने सनसनी मचा दी है. आने वाले दिनों में हाईकोर्ट का फैसला न सिर्फ इस परिवार की किस्मत तय करेगा, बल्कि गोड्डा पुलिस की साख पर भी बड़ा सवाल खड़ा करेगा.









