Loading...
'सूर्या हांसदा' की पत्नि बन सकती हैं घाटशिला उपचुनाव प्रत्याशी, जयराम महतो कर सकते है बड़ा खेल
कयास लगाए जा रहे हैं कि सूर्या हंसदा की पत्नि को जयराम महतो द्वारा घाटशिला उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया जा सकता है. इसी बीच खबर आयी है कि सूर्या हंसदा की पत्नि व मां की मुलाकात विधायक जयराम महतो से हुई है.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 15 Oct 2025, 09:55 am (IST)
1 MIN READ

घाटशिला उपचुनाव 2025को लेकर एक फेरबदल होने की गुंजाइश नजर आ रही है. पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सूर्या हांसदा की पत्नि और मां ने जेएलकेएम सुप्रियो जयराम महतो से मुलाकात की है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि सूर्या हंसदा की पत्नि को जयराम महतो द्वारा घाटशिला उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया जा सकता है. यह मुलाकात चुनावी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है.
बता दें कि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी रहे सूर्या हंसदा का कुछ महीनों पूर्व आपराधिक मामलों की आड़ में एनकाउंटर कर दिया गया था.
UPDATING...
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









