'सरेंडर करें, नहीं तो सहदेव सोरेन जैसा हो सकता है हस्र...' नक्सलियों को झारखंड पुलिस ने दी चेतावनी
झारखंड पुलिस की ओर से ऑपरेशन ' चूना पत्थर' चलाई जा रही है. जिसमें लगातार सफलताएं भी मिल रही है. ऑपरेशन चूना पत्थर में एक करोड़ इनामी केंद्रीय कमेटी मेंबर प्रवेश दा उर्फ सहदेव सोरेन समेत 25 लाख के इनामी रघुनाथ हेंब्रम और 10 लाख इनामी राम खेलावन को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है.

Kamal Kumar / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:एक करोड़ के इनामी कुख्यात नक्सली शहदेव सोरेन के मारे जाने के बाद अब झारखंड पुलिस की रडार में बाकी बचे इनामी नक्सली हैं. झारखंड पुलिस ने दावा किया है कि इस वर्ष झारखंड को नक्सल मुक्त राज्य बना दिया जाएगा. नक्सलियों को अल्टीमेट भी दे दिया गया है कि वे सरेंडर करें, नहीं तो सुरक्षा बलों की गोलियों का शिकार होने से उन्हें कोई नहीं बचा सकता है. पढ़ें, खास रिपोर्ट
नक्सलियों के सफाये के लिए पुलिस चला रही 'चूना पत्थर' ऑपरेशन- DGP
बता दें, राज्य में नक्सलियों के खिलाफ अभियान को लेकर झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि नक्सलियों की सफाये के लिए झारखंड पुलिस की ओर से ऑपरेशन ' चूना पत्थर' चलाई जा रही है. जिसमें लगातार सफलताएं भी मिल रही है. ऑपरेशन चूना पत्थर में एक करोड़ इनामी केंद्रीय कमेटी मेंबर प्रवेश दा उर्फ सहदेव सोरेन समेत 25 लाख के इनामी रघुनाथ हेंब्रम और 10 लाख इनामी राम खेलावन को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. इससे झारखंड पुलिस का मनोबल बढ़ा है. अपनी इस कार्रवाई को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है ऐसे में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन अब और तेज कर दिया गया है.
20 उग्रवादियों ने किया सरेंडर,16 नक्सली अरेस्ट कर भेजे गए न्यायिक हिरासत में- माइकल राज
वहीं, झारखंड पुलिस एस, आईजी ऑपरेशन माइकल राज ने बताया कि झारखंड में वर्ष 2025 में अब तक पुलिस ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है. इसमें भाकपा माओवादी के 21, टीएसपीसी के 2, जेजेएमपी के 5 और पीएलएफआई के 1 नक्सली उग्रवादी शामिल है. इसके साथ ही 20 नक्सली उग्रवादियों ने सरेंडर भी किया है. जबकि 16 नक्सली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया है। अब कुछ ही बड़े नक्सली बचे है.
बहरहाल नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस के चलाए जा रहे अभियान में लगातार सफलताएं मिल रही हैं. पुलिस नई स्ट्रेटजी के साथ लगातार नक्सलियों की घेराबंदी कर रहा है. ऐसे में पुलिस के चेतावनी के बावजूद नक्सली सरेंडर नहीं करते हैं. तो अन्य नक्सलियों का हस्र भी सहदेव सोरेन की तरह हो सकता है.
कब, किस नक्सली को पुलिस ने मार गिराया ?
15 सितंबर 2025 हजारीबाग जिले के गोहरर थाना क्षेत्र के पनतीतरी जंगल में मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली सहदेव सोरेन, 25 लाख का इनामी रघुनाथ और दस लाख का इनामी बिरसेन मारा गया.
14 सितंबर 2025: पलामू जिला के मनातू थाना क्षेत्र स्थित जंगल में एनकाउंटर में टीपीसी का पांच लाख का इनामी मुखदेव यादव मारा गया.
07 सितंबर 2025 : चाईबासा जिला के गोइकेरा थाना क्षेत्र में एनकाउंटर में 10 लाख का इनामी नक्सली अमित हांसदा मारा गया.
13 अगस्त 2025: चाईबासा जिला के दुगुनिया पोसैता जंगल में एनकाउंटर में वरुण उर्फ निलेश मारा गया.
05 अगस्त 2025: गुमला जिलां के कामडारा थाना क्षेत्र में पीएलएफआइ का 15 लाख का इनामी उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा मारा गया.
26 जुलाई 2025: गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ एनकाउंटर में जेजेएमपी के तीन उग्रवादी मार गये.
16 जुलाई 2025: बोकारों जिला के गोमिया थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी सहित 2 नक्सली मारे गए.
27 मई 2025: पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में एनकाउंटर में नक्सली तुलसी भुईयां मारा गया.
26 मई 2025: लातेहार जिला के नेतरहाट थाना क्षेत्र में एनकाउंटर में नक्सली मनीष यादव मारा गया.
24 मई 2025: लातेहार थाना क्षेत्र में जेजेएमपी का सुप्रीमो और 10 लाख का इनामी पप्पू लोहरा और पांच लाख का इनामी सुदेश गंझू मारा गया.
21 अप्रैल 2025: बोकारो के लुगू पहाड़ में सुरक्षबलों के साथ एनकाउंटर में एक करोड़ का इनामी नक्सली विवेक और 10 लाख का इनामी साहेबराम सहित आठ नक्सली मारे गये.
29 जनवरी 2025: चाईबासा जिला के सोनुआ थाना क्षेत्र में एनकाउंटर में जोनल कमेटी मेंबर नक्सली विनय और एक महिला नक्सली हेमंती मारी गयी.
22 जनवरी 2025: बोकारो जिला के पेक नारायण थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में महिला नक्सली शांति देवी और मनोज टूडू मारा गया.









