BHU में छात्र-पुलिस संघर्ष: पथराव और हॉस्टल तक दौड़कर लाठीचार्ज, तनावपूर्ण स्थिति
वाराणसी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में 2 दिसंबर की रात छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड व पुलिस के बीच हिंसक संघर्ष हुआ. पथराव और लाठीचार्ज में कई छात्र और सुरक्षाकर्मी घायल हुए. छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर धरना दिया, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस बुला कर स्थिति काबू में की.

UP (VARANASI): बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में 2 दिसंबर की रात भारी बवाल देखने को मिला. कुछ छात्रों के बीच मारपीट के बाद विवाद फैल गया, जिससे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच संघर्ष शुरू हुआ. एलडी गेस्ट हाउस के बाहर 20 से अधिक गमले टूट गए और कैंपस में अफरातफरी का माहौल बन गया.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कई सुरक्षाकर्मी और छात्र गंभीर रूप से घायल हुए. छात्रों का आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने पहले उन पर लाठीचार्ज किया, जिससे 10 से अधिक छात्र घायल हो गए. घटना के बाद छात्र हॉस्टल से निकलकर कुलपति आवास के सामने धरना प्रदर्शन करने लगे. गुस्साए छात्रों ने एलडी गेस्ट हाउस चौराहे पर पथराव किया और सजावटी गमले तोड़ दिए.

मामले की शुरुआत शाम को हुई, जब राजा राम मोहन रॉय हॉस्टल का एक छात्र बाइक एक्सीडेंट में घायल हुआ और प्रॉक्टोरियल बोर्ड में शिकायत दर्ज कराने गया. आरोप है कि उसकी सुनवाई नहीं की गई और उसे भगा दिया गया. इसके बाद हॉस्टल के छात्र इकट्ठे होकर प्रदर्शन करने लगे.
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस बुला कर कैंपस में तैनात किया. फिलहाल कैंपस में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और प्रशासन लगातार स्थिति पर निगरानी रख रहा है. यह घटना छात्रों और प्रशासन के बीच बढ़ते तनाव की गंभीरता को दर्शाती है.









