रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत
सोमवार को गिरिडीह में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई.

NAXATRA NEWS
GIRIDIH : सोमवार को गिरिडीह में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना पचंबा थाना इलाके के रानीखावा की है,जहां एक अज्ञात गाड़ी ने जमुआ के मरखोमुंडी निवासी दिनेश यादव के बाइक को टक्कर मार दी,जिसमें दिनेश की मौत हो गई. वहीं चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश रानीखावा से अपने गांव जा रहा था.
वहीं दूसरी घटना जिले के सरिया थाना इलाके के प्रसिया गांव घटित हुई,जहां सरिया डीएवी स्कूल के शिक्षक गणेश सिन्हा की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 32 साल के गणेश सिन्हा सरिया के बागडो प्रसिया गांव के रहने वाले थे, और सोमवार को ड्यूटी करने स्कूल जा रहे थे, इसी दौरान प्रसिया के समीप उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में उन्हें सरिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था,लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.पुलिस घटना की सूचना मिलते ही जांच में जुट गई है.









