सपा नेता को किया गया हाउस अरेस्ट, सियासत गर्म
उत्तर प्रदेश में सियासत गरमायी हुई है। विपक्ष (सपा) के नेता माता प्रसाद पांडे को हाउस अरेस्ट लिया गया है।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सियासत गरमायी हुई है। विपक्ष (सपा) के नेता माता प्रसाद पांडे को हाउस अरेस्ट लिया गया है। इनके ही नेतृत्व में बीती तारीख 26 सितंबर को मुस्लिमों पर हुई सख्ती का जायजा लेने 14 सदस्यीय दल बरेली जाने वाली थी। माता प्रसाद पांडे को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। उनके बरेली कूच के पहले ही शनिवार सुबह माता प्रसाद सहित संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क समेत कई सपा नेताओं के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन में 5 सांसद, 2 विधायक सहित कुल 14 नेता शामिल हैं।
सपा ने अपनी एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 26 सितंबर को बरेली में कुछ मुस्लिम, जो जुम्मे की नमाज के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, उनपर पुलिस ने बर्बरता बरती और लाठीचार्ज किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई में बहुत लोग घायल भी हुए हैं। 81 लोगों को जेल भेजने के साथ ही कई मकान भी बुलडोजर की मदद से ढहा दिए गए हैं। सपा का पुलिस पर आरोप यह भी है कि उनके द्वारा तीन लोगों पर हाफ एनकाउंटर भी किया गया है।
माता प्रसाद पांडे ने योगी सरकार पर साधा निशाना
सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने बताया कि दरोगा सहित जिलाधिकारी ने भी कहा है कि उनके वहाँ जाने से माहौल और बिगड़ सकता है। इसलिये उनके घर से निकलने में भी बंदिश लगायी गयी है। उनका कहना है कि प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने व अपनी बर्बर कार्रवाई को अधिक उजागर होने से रोकने के लिये ये हथकंडे आजमा रही है। बरेली में बेगुनाह लोगों को जेल भेजने की सूचना है. जिसकी सूचना पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डेलिगेशन बनाया है। हाउस अरेस्ट करने और बरेली जाने से रोकने की प्रक्रिया से पहले डीएम को नोटिस देनी चाहिए थी। हम बरेली जाकर सिर्फ अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलना और घटना की जानकारी लेना चाहते हैं, लेकिन सरकार पुलिस के दम पर अपने अवैधानिक काम पर पर्दा डालना चाहती है।









