पूर्व शिक्षा मंत्री के बड़े बेटे सोमेश सोरेन ने पूरे परिवार के साथ की CM हेमंत सोरेन से मुलाकात
पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पिछले महीने 15 अगस्त को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. वहीं, उनके निधन के बाद घाटशिला विधानसभा सीट खाली हुई है जिसपर अब उपचुनाव होने हैं.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन का परिवार आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने रांची के कांके स्थित उनके आवास पहुंचा. इसे लेकर रामदास सोरेन के बड़े बेटे सोमेश सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट साझा करके दी है. जिसमें उन्होंने लिखा है ''आज हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से सपरिवार उनके रांची स्थि आवास पर मुलाक़ात हुई.''
रामदास के बड़े बेटे सोमेश सोरेन बनाए जा सकते हैं उम्मीदवार
आपको बता दें, झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पिछले महीने 15 अगस्त को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. वहीं, उनके निधन के बाद घाटशिला विधानसभा सीट खाली हुई है जिसपर अब उपचुनाव होने हैं. लिहाजा झारखंड मुक्ति मोर्चा से रामदास सोरेन के बड़े बेटे सोमेश सोरेन उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं.
ऐसे में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमेश सोरेन अपनी मां के साथ मुलाकात करने रांची स्थित उनके आवास पहुंचे. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. कयास लगाया जा रहे हैं कि मंत्री पद और सीट की दावेदारी को लेकर भी मुख्यमंत्री से विस्तृत बातचीत हुई है.









