Loading...
अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर समाज कल्याण विभाग ने निकाला कैंडल मार्च, डीसी हुए शामिल
अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर गिरिडीह समाज कल्याण विभाग ने कैंडल मार्च निकाला. मार्च में डीसी रामनिवास यादव शामिल हुए.
Priyanka Tiwary 
By: Priyanka Tiwary 11 Oct 2025, 01:34 pm (IST)
1 MIN READ

NAXATRA NEWS
GIRIDIH:अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर गिरिडीह समाज कल्याण विभाग ने कैंडल मार्च निकाला. मार्च में डीसी रामनिवास यादव के साथ डीडीसी स्मिता कुमारी, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती समेत कई शामिल हुए.
कैंडल मार्च झंडा मैदान से निकलकर टावर चौक पहुंचा. मौक़े पर डीसी ने कहा की पीएम मोदी ने शुरू से ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया. और इसका प्रभाव अब देश मे दिख रहा है. बेटियां सशक्त हो रही है. खुद को शिक्षा से जोड़ रही है. और ये सुखद संकेत है.
वहीं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अंजना भारती ने कहा कि आम जनमानस को समझना होगा कि अब लड़कियों को लेकर वो माहौल नहीं रह गया है. माहौल बदला है, बेटियां शिक्षा हासिल कर रही है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









