स्मृति और पलाश की टूट गई शादी, इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताई वजह
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल ने अपनी शादी रद्द होने की पुष्टि की है. ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देते हुए दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और परिवारों की निजी जिंदगी का सम्मान करने की अपील की. स्मृति ने कहा कि अब उनका पूरा फोकस क्रिकेट पर रहेगा.

SMRITI WEDDING NEWS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि उनकी और संगीतकार पलाश मुच्छल का रिश्ता - और तय-शुदा उनकी शादी - अब खत्म हो चुकी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि पिछले कई हफ्तों से उनकी निजी जिंदगी को लेकर चल रही अटकलों से अब उन्हें चुप नहीं रहना चाहिए. “मैं बहुत निजी स्वभाव की हूं … लेकिन यह बताना जरूरी है कि शादी अब रद्द हो चुकी है,” मंधाना ने कहा.

पलाश मुच्छल का जवाब - आगे बढ़ने का फैसला
पलाश मुच्छल ने भी अपने Instagram स्टोरी में लिखा कि उन्होंने अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने और आगे बढ़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि उन पर बिना किसी प्रमाण के फैल रही अफवाहों ने बहुत तकलीफ दी है. उन्होंने उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है, जो उनके बारे में गलत और बदनामी फैलाने वाली बातें फैला रहे हैं.

शादी टालने की शुरुआत - स्थिति कब बिगड़ी थी
– मूल रूप से स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर 2025 को होनी थी. लेकिन उनकी शादी के ठीक एक दिन पहले, स्मृति के पिता की तबीयत अचानक खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
– उसी दौरान बताया गया कि पलाश मुच्छल भी अस्पताल गये थे, जिससे शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. दोनों पक्षों ने पहले कहा था कि विवाह केवल स्थगित हुआ है, न कि रद्द. लेकिन बाद में सोशल मीडिया से सभी शादी-सम्बंधित पोस्ट्स हटा दिए गए.
स्मृति का फोकस अब सिर्फ क्रिकेट पर
मंधाना ने कहा कि वह अपनी निजी ज़िंदगी के बजाय अपने करियर को प्राथमिकता देना चाहती हैं. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनका ध्येय हमेशा देश का प्रतिनिधित्व करना रहा है और आगे भी वह अपने देश के लिए खेलना चाहती हैं.









