चतरा में 6 माह के जुड़वा बच्चे की चोरी ! मामले में जिला SP का बयान आया सामने
चतरा जिले में 6 माह के जुड़वा बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले की जानकारी मिलने पर इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. मामले की खबर मिलने पर पुलिस भी इस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है.

Jharkhand (Chatra): जिले के लावालौंग थाना इलाके में 6 माह के जुड़वा बच्चे के चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहीं मामले जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस अलर्ट मोड में आकर बच्चे की खोजबीन में जुट गई है. मामले में अब जिला पुलिस अधीक्षक (SP) सुमित अग्रवाल का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि पुलिस 'मानव तस्करी और निजी रंजिश' दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. वहीं इस मामले से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
बता दें, यह पूरा मामला लावालौंग थाना इलाके के कदहे गांव का है जहां मंगलवार देर रात आदिवासी समुदाय के गंझू जाति के परिवार का 6 माह का जुड़वा बच्चों में से एक सोते वक्त घर से गायब हो गया. जब मां और पिता ने देखा कि एक बच्चा गायब है तो उन्होंने तुरंत लावालौंग थाने में इसकी सूचना दी. जिसके बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
इधर, इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने बताया कि लावालौंग थाना क्षेत्र से 6 महीने के बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है. शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है. मामले में जांच के लिए टीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. मामले में कुछ सुराग मिला है. पुलिस दो-तीन पहलुओं पर जांच कर रही है. चोरी के मकसद से जांच चल रही है. क्योंकि लोग बच्चा चोरी करके बाहर बेच देते है.
एसपी ने आशंका जताते हुए कहा कि हो सकता है कि अपने ही प्रवृत्ति के लोगों ने बच्चों को गायब किया हो. पुलिस की जांच टीम इस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है और जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ बच्चा चोरी का नहीं बल्कि मानव तस्करी या बच्चा चोरी गैंग के एक बड़े नेटवर्क की तरफ इशारा कर रहा है पुलिस मामले कार्रवाई करते हुए जल्द ही बच्चा चोरी गैंग के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करेगी. नेटवर्क की जड़ तक जाने के लिए तेजी से कार्रवाई की जा रही है. मामले से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.
RELATED NEWS »
यह भी पढ़ें









