'शोले’ वापस आएगी 4K में असली क्लाइमैक्स के साथ - 12 दिसंबर को होगी री-रिलीज
शोले का 50वां साल मनाते हुए, फिल्म को अब “Sholay: The Final Cut” नाम से 12 दिसंबर 2025 को 4K में री-रिलीज़ किया जाएगा. इस संस्करण में वह क्लाइमैक्स शामिल है जिसे पहली बार सर्टिफिकेशन के कारण काटा गया था.

NAXATRA ENTERTAINMENT DESK
बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म शोले का एक बेहद खास संस्करण - “Sholay: The Final Cut” - 12 दिसंबर 2025 को 1,500 थिएटरों में री-रिलीज किया जाएगा. यह 4K में पूरी तरह रिस्टोर्ड वर्जन है, जिसे Film Heritage Foundation ने Dolby 5.1 साउंड के साथ तैयार किया है.
सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस री-रिलीज में शोले का वह क्लाइमैक्स दिखाया जाएगा, जिसे 1975 में सेंसर बोर्ड की आपत्ति की वजह से हटाना पड़ा था. मूल में, ठाकुर (संजय कुमार) गब्बर सिंह (अमजद खान) को स्पाइक किए जूते पहनाकर मार देता था, लेकिन उस हिंसक दृश्य को “बहुत ज्यादा खूनी” बताते हुए उसे बदला गया था.
निर्देशक रमेश सिप्पी की इच्छा और फिल्म के असली विजन को अब दर्शकों तक पहुंचाने का यह एक बड़ा मौका है. उन 50 सालों बाद, दर्शक वह भावनात्मक गहराई और नैतिक जुड़ाव देख सकेंगे जो पहले कट में कम महसूस हुई थी.
फिल्टर-हेरिटेज की यह पहल सिर्फ शोले के लिए ही नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की विरासत को आधुनिक तकनीक के जरिये पुनर्स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.









