झारखंड में अब बढ़ेगी कंपकंपी ठंड, घरों से गरम कपड़े पहनकर निकल रहे लोग
रांची मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, आगामी 9 नवंबर से राज्य में ठंड के बढ़ने की आशंका जताई गई है. लेकिन इस बीच बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है.

Jharkhand Weather: नवंबर महीने के शुरू होते ही झारखंड में सर्दी ने दस्तक दे दी है. राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में अब तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे शाम होते ही अब लोगों को गुलाबी और कनकनी ठंड सताने लगी है. रांची मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, आगामी 9 नवंबर से राज्य में ठंड के बढ़ने की आशंका जताई गई है. लेकिन इस बीच बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है.
अहले सुबह सूरज निकलने से पहले चारों तरफ धुंध और कुहासे का नजारा देखने को मिला. इस बीच लोगों को कंपकंपी और कनकनी हवाओं का एहसास भी हुआ. धूप खिलने के बाद दोपहर में भी ठंडी हवाएं चल रही है जो लोगों को अपना एहसास दिला रही है. जिससे बचने के लिए लोग अब अपने स्वेटर-जैकेट और गरम कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं वहीं, शाम होते ही फिर से कंपकंपी हवा लोगों को अपना एहसास करा दे रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 8 नवंबर तक मौसम कुछ इसी तरह बना रहेगा.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि राज्य का तापमान अगले 2 से 3 दिनों में और नीचे जा सकता है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, रांची में 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे न्यूनतम तापमान जबकि 28 डिग्री सेल्सियस से नीचे अधिकतम तापमान रह सकता है. ऐसी स्थिति करीब सभी जिलों में देखने को मिल सकती है. विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक सुबह-सुबह कोहरे छाए रहेंगे लेकिन दोपहर में मौसम शुष्क रहेगा. और आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा.









