SG International School ले चुका है, पौधे से वटवृक्ष का स्वरूप: अमरजीत सिंह सलूजा
सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में भव्य आयोजन के जरिए मनाया गया वार्षिक उत्सव. जिसमें बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति तो हुई ही, साथ ही स्कूल प्रबंधकों द्वारा संबोधन में स्कूल प्रबंधन के भविष्य के प्लान की भी जानकारियां दी गई.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल परिसर में स्कूल का वार्षिक उत्सव उड़ान का भव्य आयोजन हुआ. ठण्ड के बीच इस आयोजन में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लिया. स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.

इस दौरान सलूजा गोल्ड ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर अमरजीत सिंह सलूजा, ग्रुप के प्रबंध निदेशक तरणजीत सिंह सलूजा, स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, उपनिदेशक रमनप्रीत कौर सलूजा के साथ प्रिंसिपल ममता शर्मा और ग्रुप के जीएम शशि सिन्हा ने दीप जलाकर किया.

इसके बाद शुरू हुआ बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का. जिसमें गणेश वंदना कर इसकी शुरुआत की गई. इस दौरान एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति छात्रों ने दी. मां काली के स्वरुप का नृत्य प्रस्तुत करने आए छात्रों की टोली ने ज़ब कार्यक्रम पेश किया, तो इसे देखकर अभिभावक भी उत्साहित दिखे. देशभक्ति गानों पर प्रस्तुति सबसे शानदार रही. मौके पर कई छात्रों ने एकल नृत्य के जरिए मां से मिले शिक्षा की प्रस्तुति देकर स्कूल के वार्षिक समारोह को भावविभोर कर दिया.

स्कूल प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम को लेकर ख़ास तैयारी की गई थी. इधर ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर अमरजीत सिंह सलूजा ने कहा कि सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल अब पौधे से लेकर एक वटवृक्ष का रूप ले चुका है. गिरिडीह समेत कई जिलों के अभिभावक अब मानते हैं कि सलूजा गोल्ड स्कूल हर स्तर पर बच्चों को पारंगत कर रहा है. शिक्षित करने के साथ खेल का माहौल पैदा कर रहा है, अभिभावक इस बात को लेकर खुश हैं कि स्कूल से बच्चों को निकलने पर एक बेहतर भविष्य मिलना तय है. उन्होंने आगे कहा - इसी अनुशासन ने आज सलूजा गोल्ड स्कूल को सात सौ छात्रों को एक मजबूत बुनियाद दी है.
इधर निदेशक जोरावार सिंह सलूजा ने कहा कि सलूजा गोल्ड स्कूल में अब सिर्फ सीबीएसई की पढ़ाई नहीं होती, बल्कि, एएनएम और फार्मेसी तक का कोर्स कराया जा रहा है. बताया कि सलूजा गोल्ड निकट भविष्य में University खोलने पर भी काम कर रहा है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









