झारखंड में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, 7 जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी
शीतलहर के चलते इन जिलों में काफी अच्छी खासी ठंड पड़ने की संभावना हैं. इन जिलों में विभाग ने कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है. बात राजधानी रांची के मौसम की करें, तो उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से पारा में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

Weather News: राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में ठंड ने अपना अकड़न दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य में दिनों दिन ठंड और तेजी से बढ़ रही है. साथ ही पूरे राज्य में लगातार सर्द हवाएं चल रही है जो लोगों के सेहत को प्रभावित कर रहा है. खासकर सुबह सूरज के निकलने से पहले और शाम ढलते ही लोगों को कंपकंपी ठंड सताने लगी है. जिससे शाम ढलते ही लोग अपने घरों में दुबक जा रहे है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में ठंड अब और बढ़ेगी.
मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में आज शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में खूंटी, गुमला, सिमडेगा लोहरदगा, गढ़वा, पलामू शामिल हैं. शीतलहर के चलते इन जिलों में काफी अच्छी खासी ठंड पड़ने की संभावना हैं. इन जिलों में विभाग ने कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है. बात राजधानी रांची के मौसम की करें, तो उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से पारा में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि मंगलवार यानी आज (18 नवंबर 2025) को थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.
गुमला के लोगों की हालत सबसे खराब
सबसे कम न्यूनतम तापमान खूंटी जिले में देखने को मिल रहा था लेकिन अब गुमला में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस जिले में एकदम खूंटी जिले की तरह हाल है. शाम 5 बजते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक जा रहे हैं और गल्ली-मोहल्ले और सुनसान सड़कों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते हुए जर आ रहे हैं.
रांची में बनाए गए 11 निशुल्क आश्रय गृह
लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से 11 निशुल्क आश्रय गृह बनाया गया है जिससे लोग ठंड से खुद के बचाव के लिए आश्रय गृह का शरण लें. खास बात तो यह है कि यह निशुल्क हैं यहां आपको बेड और मच्छरदानी तक की सुविधा उपलब्ध होगी. महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग सुविधाएं हैं. ऐसे में आप ठंड से बचाव के लिए अपने पास के आश्रय गृह का सहारा ले सकते हैं.









