जमुआ गोलीकांड और बमबाजी की घटना के बाद भूमिगत हुए कई जमीन माफिया ! तलाश में जुटी पुलिस
मामले में तीन से चार अन्य युवकों को भी दबोचा गया है. जबकि कल तक दूसरे की पैरवी के लिए गिरिडीह के कई थानो में थानेदार के सामने कुर्सी लगाकर बैठने वाले जमीन माफिया सन्नी रायण अपने गुर्गो के साथ अब भी फ़रार है.

Giridih: जमीन पर कब्जा और रंगदारी मांगने को लेकर जमुआ के कारोडीह में हुए गोलीकांड और बमबाजी की घटना से लोग अब भी भयभीत है. गिरिडीह में इस तरह का यह पहली घटना है जिसमें जमीन माफियाओं ने जमीन पर कब्जा करने को लेकर ताबड़तोड़ गोली चलाई और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया. मामले में जमीन मालिक अखिलेशवर वर्मा द्वारा जमुआ में केस दर्ज कराने के बाद यही जमीन माफिया सन्नी रायण, सब्बीर, जुगनू समेत इनके गुर्गे भूमिगत हो गए है.
घटना को अंजाम देने के बाद कौन, कहां फ़रार हुआ, किसी को भनक तक नही है लेकिन मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुरैशी मुहल्ला से साहबाज नामक युवक को दबोचा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीन से चार अन्य युवकों को भी दबोचा गया है. जबकि कल तक दूसरे की पैरवी के लिए गिरिडीह के कई थानो में थानेदार के सामने कुर्सी लगाकर बैठने वाले जमीन माफिया सन्नी रायण अपने गुर्गो के साथ अब भी फ़रार है.
थानो में इन जमीन माफिया का तुती बोलता था, जो दूसरे की पैरवी के लिए थाना जाते थे, लेकिन अब जमुआ और पचम्बा थाना पुलिस इनकी तलाश में जुटी है. इन माफियाओं को दबोचने के लिए पुलिस अलग-अलग ठिकानो पर छापेमारी कर रही है. लेकिन अबतक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. इधर मामले में बीजेपी नेता हरमिंन्द्र सिंह बग्गा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन माफियाओं की चांदी हो गई है. इन्हें राजनीतिक संरक्षण भी मिल रहा है. जिसका ये पूरा फायदा उठा रहे है. नहीं तो दिन के उजाले में गोली और बम चलना आसान नही था. अब जमीन माफिया ये खेल खेल रहे है.
चर्चा है कि गोलीकांड में अब पचम्बा के एक और चर्चित जमीन माफिया मंडल भी शामिल था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जमीन मालिक अखिलेशवर वर्मा के आवेदन में उसका नाम भी शामिल है. लेकिन मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण कोई पुलिस अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नही. मंडल मामले में आरोपी है या नही, इसका कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा. लेकिन पुलिस सूत्र इस ओर इशारा कर रहे है कि मंडल को भी पुलिस तलाश रही है. पुलिस ने जिन चार लोगों को पकड़ा है उनसे फिलहाल सन्नी रायण और मंडल समेत अन्य आरोपियों के लोकेशन को लेकर पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









