सात साल के बच्चे को चढ़ाया गया एचआईवी पॉजिटिव ब्लड, पीड़ित परिवार कर रहे जांच की मांग
सदर अस्पताल चाईबासा में 7 साल के बच्चे को एचआईवी पॉजिटिव रक्त चढ़ा दिया गया. ब्लड बैंक के कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, साथ ही दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.

Naxatra News
चाईबासा : सदर अस्पताल चाईबासा में संचालित ब्लड बैंक की ओर से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया. इस मामले के सामने आने के बाद पूरे प्रशासनिक व स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है. सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार माझी ने बताया कि थैलीसिमिया बीमारी से पीड़ित मंझारी प्रखंड के 7 साल के बच्चे को ब्लड बैंक द्वारा एचआईवी पॉजिटिव रक्त चढ़ा दिया गया है.
परिजनों ने इसकी शिकायत जिले के उपायुक्त से लेकर राज्य सरकार तक से की है. मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग पर और ब्लड बैंक के कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मांग किया कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
जब इस मामले में पश्चिमी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार माझी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव ब्लड कैसे चढ़ाया गया, इसका पता लगाने की कोशिश हो रही है. एचआईवी का संक्रमण कई तरीके से होता है. इसका भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर बच्चे तक यह संक्रमण कैसे पहुंचा. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.









