'जनता तय कर चुकी है...' पिता के प्रति लोगों का समर्पण देखकर भावुक हो जाता हूं- सोमेश चंद्र सोरेन
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान कर रहे है. और गांव-गांव घूम-घूमकर वे लोगों से अपने समर्थन में वोट की अपील कर रहे हैं.

Ranchi: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है. पक्ष और विपक्ष दोनों के नेता घाटशिला क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में घूम-घूमकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. और लोगों से मुलाकात करते हुए वे अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं.
वहीं घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर JMM उम्मीदवार सोमेश सोरेन भी ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान कर रहे है. जिसमें अपने दिवंगत पिता रामदास सोरेन के अधूरे सपनों और कार्यों को पूर्ण करने का वादा करते हुए वे लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं.
जनता तय कर चुकी- सोमेश चंद्र सोरेन
चुनाव को लेकर JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के उम्मीदवार सोमश चंद्र सोरेन भी लगातार जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं. और जनता से अपने पक्ष में समर्थन की अपील कर रहे हैं. इस बीच आज JMM उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने Naxatra News से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता तय कर चुकी है. पिताजी ने जितने कार्य किए हैं उसका जनता JMM को आशीर्वाद देगी.
पिता के प्रति लोगों का समर्पण देखकर हो जाता भावुक- सोमेश
सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही मुख्य लक्ष्य है. मैं जब भी लोगों के बीच जाता हूं लोग पिताजी को याद करते हैं उनके प्रति लोगों का समर्पण देख कर मैं भावुक हो जाता हूं. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास की गति को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बढ़ा दी है. फिर भी मैं मानता हूं कि लोकतंत्र में सब कुछ जनता के हाथ में होता है.
रिपोर्ट- नवीन शर्मा









