पलामू में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 5 लाख के इनामी नक्सली मुखदेव यादव ढेर
गुप्त सूचना पर आज सुबह कार्रवाई करते हुए कोबरा, झारखंड जगुआर और पलामू पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. दरअसल, टीम ने 10 लाख के इनामी टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू को निशाने पर रखते हुए बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:पलामू जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है. बता दें, मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने TSPC संगठन के सक्रिय सदस्य और 5 लाख के इनामी नक्सली मुखदेव यादव को मार गिराया है. जानकारी के अनुसार, TSPC की इसी संगठन के बीच पिछले 3 सितंबर को पलामू में मुठभेड़ हुई थी जिसमें 2 जवान शहीद हो गए थे.
वहीं गुप्त सूचना पर आज सुबह कार्रवाई करते हुए कोबरा, झारखंड जगुआर और पलामू पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. दरअसल, टीम ने 10 लाख के इनामी टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू को निशाने पर रखते हुए बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए सर्च अभियान के दौरान आज नक्सलियों और जवानों बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली मुखदेव यादव को मार गिराया.
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच आज सुबह जिले के मनातू और तरहसी थाना के सीमावर्ती क्षेत्र काश और बंशी खुर्द जंगल में मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की. इस संबंध में पलामू पुलिस के एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि यह अभियान आगे जारी रहेगा और संगठन से जुड़े अन्य बड़े नक्सलियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा या निष्प्रभावी कर दिया जाएगा.









