पारसनाथ के जंगल सुरक्षाबलों का सर्च अभियान, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद
गिरिडीह के मधुबन थाना क्षेत्र के पारसनाथ पर्वत के जंगलों में रविवार को सीआरपीएफ 145 बटालियन और जिला पुलिस बल ने संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद

Naxatra news
Giridih : गिरिडीह के मधुबन थाना क्षेत्र के पारसनाथ पर्वत के जंगलों में रविवार को सीआरपीएफ 145 बटालियन और जिला पुलिस बल ने संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने जिरवाबेड़ा जंगल से नक्सलियों द्वारा छिपाए गए, कई तरह के नक्सल सामग्रियों को बरामद किया है. अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ 154 बटालियन के 2 आईजी अभिनव आनंद,गिरिडीह एएसपी सुरजीत कुमार कर रहे थे.
जिला पुलिस और सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि पारसनाथ पर्वत की तराई में नक्सलियों ने अपने पुराने ठिकानों के आसपास विस्फोटक और अन्य आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले सामान छुपाकर रखे हैं. सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान जिरवाबेड़ा के जंगलों में बने एक बंकर से नक्सली सामग्रियों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया. बरामद सामग्रियों में 17 बंडल सुरक्षा फ्यूज (प्रत्येक बंडल 10 मीटर, कुल 170 मीटर), 261 इग्निटर सेट स्लीव, 03 जंग लगे खाली केस, 03 रबर स्टैम्प, 02 पार्टी झंडे, कार्यालय से संबंधित फाइलें और नक्सली साहित्य शामिल हैं.
बरामद सभी सामग्रियों को जब्त कर पुलिस जांच में जुट गई है. अभियान में कोबरा बटालियन के गौरव शर्मा, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश वर्मा, हवलदार अनिल पासवान, सुरेश बेसरा सहित बड़ी संख्या में जवान शामिल थे.









