बलबड्डा सूर्य सरोवर तालाब में गंगा आरती का भव्य आयोजन, परिवार संग शामिल हुए SDPO चंद्रशेखर आजाद
कार्यक्रम में महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) चंद्रशेखर आज़ाद मुख्य अतिथि के रूप में अपने परिवार संग शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मां गंगा और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की.

प्रिंस यादव / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गोड्डा जिले के बलबड्डा सूर्य सरोवर तालाब परिसर में सोमवार की संध्या गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) चंद्रशेखर आज़ाद मुख्य अतिथि के रूप में अपने परिवार संग शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मां गंगा और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की.
कार्यक्रम के दौरान मेला अध्यक्ष अरुण राम ने अंगवस्त्र भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत और उनका सम्मान किया. वहीं जिला परिषद सदस्य कदमी देवी ने एसडीपीओ की धर्मपत्नी को सॉल देकर सम्मानित किया. इस दौरान मौके पर बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मार्की पूरे दल-बल के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहें और सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी.
हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा आरती में भाग लिया. इस दौरान पूरे परिसर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल रहा. गंगा आरती के साथ-साथ दीप जलाकर श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था प्रकट की. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहें.









